लखनऊ : उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 100 से अधिक कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी की है और आगामी नौ अगस्त से 26 जनवरी के बीच अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज लखनऊ में जिला पंचायत अध्यक्ष एवं प्रखंड प्रमुखों के सम्मेलन को संबोधित करने के बाद विधानसभा प्रभारियों की बैठक में मार्गदर्शन दिया.
उन्होंने बताया कि बैठक में संगठन के आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा हुई है और राज्य के सभी मंत्री, पार्टी के सांसदों और पदाधिकारियों की भी बैठक हुई. उन्होंने कहा कि सभी बैठकों में संगठन और सरकार की दृष्टि से सुझाव आए हैं.
ये भी पढ़ें -राष्ट्रपति कोविंद ने मोदी सरकार के मंत्रियों के साथ की 'चाय पर चर्चा'
उन्होंने कहा कि पन्ना प्रमुखों (एक पन्ने पर जितने लोगों का नाम दर्ज हो सकता है, उतने लोगों का प्रभारी) का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा और बूथ समितियों का सत्यापन किया जाएगा तथा सभी 27 हजार से अधिक शक्ति केंद्रों के संयोजक और प्रभारी रक्षा बंधन के बाद अपने शक्ति केंद्र पर होंगे और राष्ट्रीय अध्यक्ष वर्चुअल माध्यम से सभी शक्ति केंद्रों से जुड़कर अपना उद्बोधन करेंगे.
उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती (25 सितंबर) के दिन पन्ना प्रमुखों का सम्मेलन और बूथों का सत्यापन दो महत्वपूर्ण कार्यक्रम तय किए गए हैं.