दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल में भाजपा महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी : सीएम योगी - cm yogi adityanath bengal

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ नारे लगाए और ममता बनर्जी को सत्ता से हटाने की अपील की.

yogi adityanath
yogi adityanath

By

Published : Apr 3, 2021, 10:37 PM IST

कोलकाता : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार को सत्ता से हटाने की अपील करते हुए शनिवार को कहा कि भाजपा के सत्ता में आने पर सभी महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित होगी और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे.

योगी आदित्यनाथ ने दो रैलियों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बनी तो दुर्गा पूजा और सरस्वती पूजा को रोकने का प्रयास करने वालों को जेल में डाला जाएगा.

उन्होंने कहा, आपने कांग्रेस को 50 साल दिए, कम्युनिस्टों को 30 साल दिए और तृणमूल कांग्रेस को 10 साल दिए. मैं आपसे भाजपा को पांच साल देने का अनुरोध करता हूं. हम बंगाल की तस्वीर बदल देंगे.

दक्षिण 24 परगना जिले के फाल्टा इलाके में जनसभा को संबोधित करते हुए आदित्यनाथ ने कहा, भाजपा पश्चिम बंगाल की महिलाओं पर ढाए जा रहे जुल्म को रोकेगी. पार्टी सुनिश्चित करेगी कि युवाओं को रोजगार मिले.

तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ 'दो मई, दीदी गई' के नारे लगाते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि उनकी पार्टी हर किसी को राशन, बुजुर्गों को पेंशन, गरीबों को आवास प्रदान करेगी.

आदित्यनाथ ने कहा, लोगों की भावनाओं से किसी को भी खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं दी जाएगी. हम देखेंगे कि बंगाल में बिना किसी अड़चन के दुर्गा पूजा और सरस्वती पूजा हो. धार्मिक पर्व-त्योहार में अड़चन खड़ी करने वालों को जेल जाना होगा.

वर्ष 2017 में नदिया जिले के तेहट्टा में एक स्कूल में सरस्वती पूजा मनाए जाने के दौरान विवाद खड़ा हो गया था. छात्रों के एक समूह ने दूसरे छात्रों को सरस्वती पूजा मनाने से रोक दिया था.

पढ़ें :-'पश्चिम बंगाल चुनाव' में नीतीश डटे पर 'प्रचार' से क्यों हटे ?

आदित्यनाथ ने कहा कि लोगों को डराने-धमकाने वालों गुंडों की संपत्तियां जब्त की जाएंगी और उन्हें सड़कों पर भीख मांगनी पड़ेगी.

उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश में भी पहले कमोबेश ऐसी ही स्थिति थी. अब वे सब (गुंडे) कहां चले गए हैं. एक भी नहीं मिलेगा.

कुलटुली में एक अन्य रैली में आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में लोगों को मिल रहे फायदे गिनाते हुए पूछा कि पश्चिम बंगाल के सरकारी कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के मुताबिक वेतन क्यों नहीं मिल रहा.

इससे पहले आदित्यनाथ ने हावड़ा जिले में एक रोडशो किया.

जिले के गंगारामपुर इलाके में फूलों और भाजपा के झंडों से सजे वाहन पर खड़े होकर आदित्यनाथ ने वहां एकत्रित उत्साहित लोगों की भीड़ का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. इस जिले में दो निर्वाचन क्षेत्रों उलुबेरिया उत्तर और उलुबेरिया दक्षिण में छह अप्रैल को मतदान होना है.

'जय श्री राम' के नारों के बीच तंग गलियों से गुजरे रोडशो को देखने के लिए सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details