कोलकाता : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार को सत्ता से हटाने की अपील करते हुए शनिवार को कहा कि भाजपा के सत्ता में आने पर सभी महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित होगी और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे.
योगी आदित्यनाथ ने दो रैलियों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बनी तो दुर्गा पूजा और सरस्वती पूजा को रोकने का प्रयास करने वालों को जेल में डाला जाएगा.
उन्होंने कहा, आपने कांग्रेस को 50 साल दिए, कम्युनिस्टों को 30 साल दिए और तृणमूल कांग्रेस को 10 साल दिए. मैं आपसे भाजपा को पांच साल देने का अनुरोध करता हूं. हम बंगाल की तस्वीर बदल देंगे.
दक्षिण 24 परगना जिले के फाल्टा इलाके में जनसभा को संबोधित करते हुए आदित्यनाथ ने कहा, भाजपा पश्चिम बंगाल की महिलाओं पर ढाए जा रहे जुल्म को रोकेगी. पार्टी सुनिश्चित करेगी कि युवाओं को रोजगार मिले.
तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ 'दो मई, दीदी गई' के नारे लगाते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि उनकी पार्टी हर किसी को राशन, बुजुर्गों को पेंशन, गरीबों को आवास प्रदान करेगी.
आदित्यनाथ ने कहा, लोगों की भावनाओं से किसी को भी खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं दी जाएगी. हम देखेंगे कि बंगाल में बिना किसी अड़चन के दुर्गा पूजा और सरस्वती पूजा हो. धार्मिक पर्व-त्योहार में अड़चन खड़ी करने वालों को जेल जाना होगा.
वर्ष 2017 में नदिया जिले के तेहट्टा में एक स्कूल में सरस्वती पूजा मनाए जाने के दौरान विवाद खड़ा हो गया था. छात्रों के एक समूह ने दूसरे छात्रों को सरस्वती पूजा मनाने से रोक दिया था.