दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाजपा 17 सितंबर को मनाएगी 'तेलंगाना मुक्ति दिवस', अमित शाह होंगे शामिल - केंद्रीय गृह मंत्री

तेलंगाना भाजपा (Telangana BJP) के महासचिव जी प्रेमेंद्र रेड्डी ने कहा कि टीआरएस सरकार (Telangana Rashtriya Samiti-TRS) इस दिवस को नहीं मना रही है, जबकि महाराष्ट्र और कर्नाटक के जो जिले पूर्ववर्ती हैदराबाद राज्य का हिस्सा थे, वे इसे आधिकारिक रूप से मनाते हैं. रेड्डी ने बयान जारी कर कहा कि बैठक में अमित शाह मुख्य अतिथि होंगे.

भाजपा
भाजपा

By

Published : Sep 7, 2021, 8:40 PM IST

हैदराबाद : केंद्रीय गृह मंत्री (Union Home Minister) अमित शाह (Amit Shah) भाजपा (Bharatiya Janata Party-BJP) की ओर से 17 सितंबर को 'तेलंगाना मुक्ति दिवस' (Telangana Mukti Diwas) मनाया जाएगा. इस अवसर पर आयोजित होने वाली सार्वजनिक सभा में मुख्य अतिथि होंगे. निजाम और रजाकार के खिलाफ कुर्बानी देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों की याद में अदिलाबाद के पास जिला मुख्यालय शहर निर्मल में सभा आयोजित होगी. देश भले ही 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ लेकिन पूर्ववर्ती हैदराबाद रियासत (निजाम के शासन में) का भारत में 17 सितंबर 1948 को विलय हुआ.

भाजपा मांग करती रही है कि इस दिवस को आधिकारिक तौर पर 'तेलंगाना मुक्ति दिवस' के रूप में मनाया जाए. तेलंगाना भाजपा (Telangana BJP) के महासचिव जी प्रेमेंद्र रेड्डी ने कहा कि टीआरएस सरकार (Telangana Rashtriya Samiti-TRS) इस दिवस को नहीं मना रही है, जबकि महाराष्ट्र और कर्नाटक के जो जिले पूर्ववर्ती हैदराबाद राज्य का हिस्सा थे, वे इसे आधिकारिक रूप से मनाते हैं. रेड्डी ने बयान जारी कर कहा कि बैठक में अमित शाह मुख्य अतिथि होंगे.

पढ़ें :तेलंगाना में भारी बारिश : कॉलोनियों में डूबा पानी, आवागमन बाधित, संकट में लोगों की जान

रेड्डी ने कहा कि टीआरएस सरकार यह दिवस नहीं मनाती है, जबकि पूरे तेलंगाना क्षेत्र को निजाम से मुक्ति मिली थी. उन्होंने कहा कि अलग तेलंगाना राज्य की मांग के दौरान टीआरएस के अध्यक्ष और वर्तमान मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने 17 सितंबर को आधिकारिक तौर पर मनाए जाने की मांग की थी.

उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता में आने के बाद इससे पीछे हटना राव के दोहरे मानदंड को दर्शाता है. उन्होंने दावा किया कि यह समझा जा सकता है कि राव इस दिवस को आधिकारिक तौर पर इसलिए नहीं मना रहे हैं कि वह असदुद्दीन ओवैसी नीत एआईएमआईएम को खुश रखना चाहते हैं.

भाजपा के सूत्रों ने दावा किया कि रजाकार और निजाम के खिलाफ लड़ने वाले करीब एक हजार लोगों को निर्मल में बरगद के एक पेड़ पर फंदे से लटका दिया गया था.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details