दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रशांत किशोर बोले- राहुल नहीं लगा पा रहे पीएम मोदी की ताकत का अंदाजा - प्रशांत किशोर राहुल गांधी

भाजपा की मजबूत उपस्थिति की भविष्यवाणी करते हुए प्रशांत किशोर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा और कहा कि वह (राहुल गांधी) शायद इस भ्रम में हैं कि भाजपा सिर्फ मोदी लहर तक ही सत्ता मे रहने वाली है.

प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर

By

Published : Oct 28, 2021, 11:25 AM IST

Updated : Oct 28, 2021, 12:42 PM IST

पणजी : चुनावी कंसल्टेंसी फर्म आईपैक (IPAC) के प्रमुख प्रशांत किशोर ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अभी दशकों तक भारतीय राजनीति में प्रमुख भूमिका निभाएगी. अंग्रेजी दैनिक हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक गोवा यात्रा के दौरान प्रशांत किशोर ने यह बात कही.

प्रशांत किशोर ने कहा कि भाजपा लंबे समय तक भारतीय राजनीति में एक ताकत बनी रहेगी और कांग्रेस को अगले कई दशकों तक भाजपा से लड़ना होगा.

गोवा में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, 'भाजपा भारतीय राजनीति के केंद्र में रहेगी- चाहे जीते या हारे, जैसे कांग्रेस के पहले 40 साल थे. भाजपा कहीं नहीं जा रही है. जब कोई पार्टी एक बार पूरे भारत में 30% वोट हासिल कर लेती है, तो वह जल्दी खत्म नहीं होगी.

भाजपा की मजबूत उपस्थिति की भविष्यवाणी करते हुए प्रशांत किशोर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा और कहा कि वह (राहुल गांधी) शायद इस भ्रम में हैं कि भाजपा सिर्फ मोदी लहर तक ही सत्ता में रहने वाली है. उन्हें मोदी और भाजपा की ताकत का अंदाजा नहीं है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इस चक्कर में नहीं फंसना चाहिए कि लोग नाराज हो रहे हैं और मोदी को सत्ता से उखाड़ फेंकेंगे. उन्होंने आगे कहा, शायद जनता मोदी को सत्ता से हटा दे, लेकिन भाजपा कहीं नहीं जा रही है. आपको (कांग्रेस) इससे अगले कई दशकों तक लड़ना होगा.

बता दें, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की जीत के बाद चुनावी रणनीतिकार के रूप में प्रशांत किशोर का कद बढ़ा है, क्योंकि उनकी टीम ने पर्दे के पीछे टीएमसी की चुनावी रणनीति का जिम्मा संभाला था. प्रशांत किशोर अभी गोवा में हैं और चुनाव लड़ने के लिए तृणमूल कांग्रेस को पैर जमाने में मदद कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- ममता बनर्जी का गोवा दौरा आज से, छोटे दलों से गठबंधन पर चर्चा संभव

Last Updated : Oct 28, 2021, 12:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details