मुंबई :भाजपा महासचिव पंकजा मुंडे ने ओबीसी मुद्दे को लेकर महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra govt) पर निशाना साधा. पंकजा मुंडे ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार निकाय चुनाव में ओबीसी कोटा (OBC quota) खत्म करने के लिए जिम्मेदार है. यह ओबीसी समुदाय के साथ अन्याय है.
पंकजा ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर भाजपा 26 जून को पूरे राज्य में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी.
आशीष शेलार ने भी साधा निशाना
भाजपा नेता आशीष शेलार ने कहा कि महा विकास आघाड़ी सरकार महाराष्ट्र स्थानीय निकाय में पूर्ववर्ती देवेंद्र फडणवीस की सरकार द्वारा प्रदत्त अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) आरक्षण को बचाने में नाकाम रही और आरोप लगाया कि प्रदेश के सत्ताधारी दल इस मामले में केंद्र पर झूठा आरोप लगा रहे हैं.
उन्होंने स्थानीय निकायों में ओबीसी आरक्षण को जारी नहीं रखे जाने के लिए महाराष्ट्र के मंत्री विजय वडेट्टीवार और छगन भुजबल तथा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले को दोषी ठहराया.
भाजपा नेता ने कहा कि स्थानीय निकाय में ओबीसी आरक्षण के खिलाफ उच्चतम न्यायालय जाने वाले दो लोग कांग्रेस के करीबी थे और इनमें से एक वाशिम से पूर्व विधायक का बेटा था. उन्होंने पटोले से इस जुड़ाव पर सफाई देने को कहा.
आंकड़ा न जुटाने का आरोप
शेलार ने यह दावा भी किया कि उद्धव ठाकरे सरकार ने अदालती मामले से पहले 15 महीने की अवधि तक स्थानीय निकायों में ओबीसी की संख्या को लेकर किसी तरह का अनुभवजन्य आंकड़ा एकत्र नहीं किया.