नई दिल्ली:कृषि कानूनों के खिलाफ मुजफ्फरनगर में आयोजित महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत ने संबोधित किया. महापंचायत को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने केंद्र और राज्य की भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर हमला बोला. टिकैत ने कहा कि बीजेपी दंगे वाली पार्टी है और इसे हर हाल में सत्ता से उखाड़ फेंकना है.
भारतीय जनता पार्टी ने भी इस पर पलटवार किया. राकेश टिकैत के एक ट्वीट पर उत्तर प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने लिखा कि 20 हजार जुटा न पाए, 20 लाख का दावा कर रहे हैं. टिकैत पर हमला बोलते हुए बीजेपी प्रवक्ता ने कहा है कि चार फोटो ट्वीट किए हैं और चारों में खुद का ही चेहरा दिखा रहे. मियां खलीफा की अफवाह उड़ाई थी तभी थोड़ी भीड़ आई, लेकिन लोग निराश होकर लौटे.
यूपी बीजेपी के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने ये टिकैत पर ये हमला उनका एक ट्वीट रीट्वीट करते हुए किया. अपने ट्वीट में राकेश टिकैत ने लिखा था कि जम्मू कश्मीर से लेकर केरल तक के 20 लाख किसानों ने मुजफ्फरनगर पहुंचकर तानाशाह सरकार को फिर से सर्टिफिकेट दे दिया कि जिन्हें वह मुट्ठीभर किसान कहती है. वे पूरे देश के किसान हैं. राकेश त्रिपाठी से पहले यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी किसान आंदोलन पर तंज किया था.
पढ़ें:वरुण के ट्टीट पर भाजपा बोली- हम किसानों के साथ, वार्ता को हमेशा तैयार
मौर्य ने किसान आंदोलन की तुलना नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ शाहीन बाग प्रदर्शन से की. यूपी के डिप्टी सीएम ने कानपुर में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि किसान आंदोलन में किसान नहीं बल्कि सपा, बसपा और कांग्रेस के लोग हैं. उन्होंने कहा कि शाहीन बाग का आंदोलन जिस तरह से टांय-टांय फिस्स हुआ था वैसा ही हाल किसान आंदोलन का भी होगा.