नई दिल्ली : दिल्ली आबकारी घोटाले को लेकर अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि अब बंद कमरे में हुई बातें भी सामने आती जा रही हैं. उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया के सचिव ने कहा था कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में कमीशन को 2 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत करने का फैसला किया गया था. इसके साथ ही भाजपा प्रवक्ता ने केजरीवाल और आम आदमी पार्टी संसदीय दल के नेता, दोनों से यह सवाल भी पूछा कि क्या रेस्टोरेंट की टाइमिंग को बदलने का फैसला किसी व्यावसायिक डील के तहत किया गया था.
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि चूंकि अब यह तथ्य बयान में आ चुका है इसलिए अरविंद केजरीवाल को यह बताना चाहिए कि उन्होंने किस आधार पर कमीशन को बढ़ाने का फैसला किया था. उन्होंने कहा कि यह भी तथ्य सामने आया है कि रेस्टोरेंट मालिकों को बुलाकर भी पैसा इकट्ठा किया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि बदले में उनसे यह कहा गया कि रेस्टोरेंट की टाइमिंग बदल दी जाएगी. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल और उनके संसदीय दल के नेता, दोनों को यह बताना चाहिए कि क्या टाइमिंग को बदलने का फैसला किसी व्यावसायिक डील के तहत किया गया था.