दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

BJP का कांग्रेस पर वार, कहा- 9 साल में लोगों के खाते में ₹29 लाख करोड़ भेजे, कांग्रेस के समय बिचौलिए खा जाते थे - भारतीय अर्थव्यवस्था

भाजपा ने एक बार फिर से भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. बीजेपी का कहना है कि मोदी सरकार ने पिछले 9 सालों के दौरान विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का रुपया सीधे लाभार्थी लोगों के बैंक खाते में डाला है, जबकि कांग्रेस सरकार के समय बड़ी रकम कांग्रेस के बिचौलिये ही खा जाते थे.

9 years of Modi government
बीजेपी का कांग्रेस पर निशाना

By

Published : Jun 12, 2023, 11:54 AM IST

नई दिल्ली:रैलियों, जनसंपर्क अभियान से लेकर सोशल मीडिया तक मोदी सरकार के 9 साल की उपलब्धियों का प्रचार प्रसार कर रही है. ऐसे में भाजपा ने एक बार फिर से भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. बीजेपी ने यह दावा किया है कि मोदी सरकार ने पिछले 9 सालों के दौरान विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का 29 लाख करोड़ रुपया सीधे लाभार्थी लोगों के बैंक खाते में डालने का काम किया है, जबकि कांग्रेस सरकार के जमाने में बड़ी रकम कांग्रेस के बिचौलिये खा जाते थे.

भाजपा की आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने सोमवार को मोदी सरकार की कई उपलब्धियों को गिनाते हुए सिलसिलेवार एक के बाद एक कई ट्वीट कर कहा कि जनधन, मोबाइल और आधार ने सीधा लोगों तक सरकार के पैसे को पहुंचाया. सरकार ने पिछले 9 सालों में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का 29 लाख करोड़ सीधे लोगों के अकाउंट में डाला. पहले एक बड़ी रकम कांग्रेस के बिचौलिये खा जाते थे.

ये भी पढ़ें-

मालवीय ने 2014 के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था के लगातार मजबूत होने की बात कहते हुए यह भी कहा कि पिछले 9 सालों में मोदी सरकार ने बैंकों की बैलेंस शीट को साफ कर उन्हें सृदृढ़ बनाया, एक मजबूत टैक्स प्रणाली 'जीएसटी' को लागू किया. भारत दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है. भारत आज फिनटेक अपनाने में नंबर वन है, दुनिया में सबसे ज्यादा डिजिटल लेन-देन भारत में हो रहा है. भारतीय रिजर्व बैंक ने दुनिया के 18 देशों के बैंकों को अप्रैल 2023 में भारतीय रुपये में व्यापार करने की अनुमति दी है. मालवीय ने भारत को वैश्विक अर्थव्यवस्था का ब्राइट स्पॉट बताते हुए यह भी दावा किया कि आज दुनिया सकारात्मक दृष्टिकोण से भारत की ओर देख रही है.
(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details