दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Himachal Election: भाजपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, PM मोदी समेत ये 40 नेता करेंगे प्रचार

हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर (BJP Star campaigners for Himachal election) दी है. लिस्ट में पीएम मोदी समते 40 नेता हैं, जो हिमाचल चुनाव में भाजपा के लिए प्रचार प्रसार करेंगे. पढे़ं पूरी खबर...

भाजपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट
भाजपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट

By

Published : Oct 21, 2022, 9:28 PM IST

शिमला:हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal assembly election 2022) के लिए बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी (BJP Star campaigners for Himachal election) है. भाजपा की ओर से 40 सदस्यों वाली स्टार प्रचारकों की सूची जारी की गई है. भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची में सबसे ऊपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम है. इसके अलावा स्टार प्रचारकों की सूची में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह के अलावा पूर्व अध्यक्ष तथा वर्तमान में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का भी नाम है.

इसके अलावा भाजपा संगठन के महामंत्री बीएल संतोष, हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और शांता कुमार, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, अनुराग सिंह ठाकुर, वीके सिंह, हरदीप पुरी का भी नाम स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल है. स्टार प्रचारकों की सूची में भाजपा शासित 4 राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी जगह दी गई है. इसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का नाम है. इसके साथ ही बिहार के नेता मंगल पांडे, भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या, दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी तथा तेजतर्रार प्रवक्ता संबित पात्रा का भी नाम है.

भाजपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट.

बता दें कि हिमाचल विधानसभा चुनाव में भाजपा का मुख्य मुकाबला कांग्रेस से है, हालांकि आम आदमी पार्टी के एंट्री के बाद से चुनावी नतीजों को लेकर तरह-तरह की संभावनाएं जताई जा रही है. हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को विधानसभा के चुनाव होंगे, जबकि नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे. भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की सूची पहले ही जारी कर दी है. इसके अलावा प्रत्याशियों का नामांकन भी जारी है. 25 अक्टूबर को नामांकन की आखिरी तिथि है. (BJP Star campaigners list).

ये भी पढ़ें:टिकट न मिलने पर छलका दर्द, संगठन में चल रही गुटबाजी के बीच क्या मिशन रिपीट कर पाएगी बीजेपी?

ABOUT THE AUTHOR

...view details