दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कमलनाथ के बयान पर पलटवार, जावड़ेकर बोले- नाकारा राजनीति पर उतर आई है कांग्रेस - नाकारा राजनीति पर उतर आई है कांग्रेस

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री कमलनाथ के कोरोना पर दिए बयान पर भाजपा ने कमलनाथ और कांग्रेस पर करारा हमला बोला है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कमलनाथ का महामारी की दूसरी लहर को भारतीय कोरोना बताना बेहद शर्मनाक है.

जावड़ेकर कमलनाथ
जावड़ेकर कमलनाथ

By

Published : May 22, 2021, 9:35 PM IST

भोपाल :पूर्व मुख्‍यमंत्री कमलनाथ के कोरोना पर दिए बयान पर भाजपा ने कमलनाथ और कांग्रेस पर करारा हमला बोला है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कमलनाथ का महामारी की दूसरी लहर को भारतीय कोरोना बताना बेहद शर्मनाक है. कांग्रेस अब नाकारा राजनीति पर उतर आई है.

कमलनाथ का यह कहना कि‍ हमारी पहचान, मेरा भारत कोविड. यह भारत का अपमान है. केंद्रीय मंंत्री ने कहा क‍ि कांग्रेस के अनेक नेताओं ने कहा कि ये भारतीय वेरिएंट है जबकि‍ विश्व स्वास्थ्य संगठन ने किसी भी वेरिएंट को किसी देश का नाम नहीं दिया है.

सुनिए जावड़ेकर क्या बोले

कमलनाथ ने बताया था भारतीय कोरोना
पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने एक वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि‍ 'हम जनवरी 2020 में कहते थे यह चाइनीज कोरोना है जो चीन की प्रयोगशाला में बना है, लेकि‍न आज हम कहां पहुंचे हैं. दुनिया भर में यही चर्चा है कि‍ यह भारतीय कोरोना है. आज ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि सारी फ्लाइटें बंद करो, क्‍यों‍कि‍ वहां से लोग इंडियन कोरोना ले आएंगे. यह आज अपने देश की पहचान बन गई है. आज मेरा भारत महान... मेरा भारत कोविड का बन गया है.

भाजपा कांग्रेस में जुबानी तकरार शुरू
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया समन्यक नरेंद्र सलूजा का कहना है कि कमल नाथ की तस्वीर लगाकर और आवाज संपादित करके इसे जारी किया गया है. यह फर्जी वीडियो है. भाजपा की यही डर्टी पालिटिक्स है, भाजपा की आईटी सेल इसमें माहिर है. कांग्रेस इसकी शिकायत साइबर सेल में करेगी. मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमल नाथ प्रदेश को तोड़ना चाहते हैं.

वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस में उस व्यक्ति की खोज शुरू हो गई है, जिसके माध्यम से विधायक दल की बैठक का वीडियो सार्वजनिक किया गया.

चिंता इस बात की है कि पार्टी फोरम की बैठक का वीडियो संपादित करने की नौबत भी तब आई, जब इसे किसी अपने ने ही बाहर भेजा होगा.

पढ़ें- मध्य प्रदेश : गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ को बताया देशद्रोही

इस बीच सूबे के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि वैश्विक आपदा के बीच आज पूरे प्रदेश की जनता कमलनाथ जी का वह चेहरा देख रही है कि वे किस तरह प्रदेश को जलाने की कोशिश कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details