लखनऊ : बीजेपी के अधिकांश विधायकों की रिपोर्ट विधानसभा प्रभारी निगेटिव दे रहे हैं. कई बीजेपी विधायकों के बारे में ये रिपोर्ट आ रही है कि उनका क्षेत्र बदल दिया जाए तो बीजेपी को राहत होगी. अगर ऐसा नहीं किया गया तो पार्टी को नकारात्मक परिणामों का सामना करना पड़ सकता है. विधानसभा प्रभारियों की रिपोर्ट संगठन को दी जा रही है. जिसके आधार पर आने वाले समय में इकट्ठा किए जाएंगे.
बीजेपी ने उत्तर प्रदेश की सभी 403 विधानसभा में अपने प्रभारी नियुक्त किए हैं. इन प्रभारियों के जरिये प्रत्येक विधानसभा जहां बीजेपी का विधायक हैं, उनका फीडबैक लिया जा रहा है. मंडल से लेकर बूथ स्तर तक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. विधानसभा प्रभारी जनता से भी मिल रहे हैं. इससे प्रभारियों को विधायकों के संबंध में जमीनी रिपोर्ट मिल रही है. ईटीवी भारत संवाददाता ने लखनऊ के ही नजदीक के एक विधानसभा प्रभारी से बातचीत की तो उन्होंने स्पष्ट बताया कि उनके इलाके से जो विधायक हैं, उनकी रिपोर्ट निगेटिव है और ये रिपोर्ट वे संगठन को देंगे. जिसके बाद आगे का फैसला संगठन को करना होगा. उन्होंने बताया कि केवल उनकी ही विधानसभा से नहीं अधिकांश विधानसभा का यही हाल है. जहां हर हाल में बदलाव करने ही होंगे.
विधायकों के प्रति पनप रही नाराजगी
बीजेपी के सूत्रों का कहना है कि विधायकों के प्रति पनप रही नाराजगी को बदला हुआ प्रत्याशी दूर कर सकता है. अभी तक की रिपोर्ट के आधार पर ये कहा जा सकता है कि कम से कम 150 टिकट या तो काट दिए जाएंगे या बदल दिए जाएंगे. ये परिवर्तन करके ही बीजेपी 2022 चुनाव में अपनी कामयाबी को दोहराने की उम्मीद कर रही है.