दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात चुनाव 2022 : बीजेपी ने 6 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की

गुजरात चुनाव 2022 के लिए बीजेपी ने 6 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की.इससे पहले गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने 160 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी.

Gujarat assembly election 2022
गुजरात चुनाव: बीजेपी ने 6 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी

By

Published : Nov 12, 2022, 10:04 AM IST

Updated : Nov 12, 2022, 10:51 AM IST

नई दिल्ली:गुजरात विधान सभा चुनाव को लेकर भाजपा ने छह उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. दूसरी लिस्ट में भाजपा ने धोराजी से महेन्द्रभाई पाडलिया, खंभालिया से मूलुभाई बेरा, कुतियाना से ढेलिबेन मालदेभाई ओडेदरा, भावनगर पूर्व से सेजल राजीव कुमार पांड्या, डेडियापाड़ा से हितेश देवजी वसावा और चौयार्सी से संदीप देसाई को उम्मीदवार बनाया है. इन छहों सीटों पर प्रथम चरण के तहत 1 दिसंबर को मतदान होना है. इससे पहले भाजपा ने 10 नवंबर को अपने 160 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी.

छह प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट.

दूसरी लिस्ट आने के बाद भाजपा अब तक अपने 166 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है. भाजपा की पहली लिस्ट में प्रथम चरण के चुनाव वाले 83 सीटों पर और दूसरे चरण के तहत चुनाव वाले 77 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई थी.

पढ़ें:गुजरात विधानसभा चुनाव 2022: बीजेपी ने जारी की पहली लिस्ट, सीएम भूपेंद्र पटेल को घाटलोदिया से टिकट

राज्य की 182 विधान सभा सीट पर दो चरणों में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को मतदान होना है. राज्य में 1 दिसंबर को 89 और 5 दिसंबर को 93 विधान सभा सीटों पर मतदान होना है. राज्य में प्रथम चरण के चुनाव वाले 89 विधान सभा क्षेत्रों में नामांकन की आखिरी तारीख 14 नवंबर और 5 दिसंबर को दूसरे चरण में 93 विधान सभा सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 17 नवंबर है. मतगणना 8 दिसंबर को होगी.

इससे पहले गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए भाजपा ने अपने 160 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. भाजपा ने घाटलोडिया विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, मोरबी सीट से कांतिलाल अमृतिया को टिकट दिया है. बड़ी बात यह है कि क्रिकेटर रविंद्र जड़ेजा की पत्नी को जामनगर नॉर्थ से टिकट दिया गया है. राजकोट पश्चिम से विजय रूपाणी चुनाव लड़ते थे, उनकी जगह डॉक्टर दर्शिता शाह को टिकट मिला है.

Last Updated : Nov 12, 2022, 10:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details