कोलकाता :तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताशुभेंदु अधिकारी ने आज पश्चिम बंगाल विधानसभा से इस्तीफा दे दिया. कयास लगाए जा रहे हैं कि वह भाजपा में शामिल हो सकते हैं. शुभेंदु के इस्तीफे के बाद भाजपा के खेमे में हलचल बढ़ गई है. भाजपा नेता मुकुल रॉय और कैलाश विजयवर्गीय ने शुभेंदु के इस्तीफे के बाद प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि तृणमूल कांग्रेस लगातार बिखरती जा रही है.
200 सीटें जीतेगी भाजपा !
एक समाचार चैनल से बात करते हुए भाजपा महासचिव और प. बंगाल भाजपा के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने शुभेंदु के इस्तीफे के बाद कहा कि उन्होंने अभी तक भाजपा में शामिल होने को लेकर स्पष्ट राय नहीं दी है. लेकिन वह आते हैं, तो पार्टी में उनका स्वागत होगा. विजयवर्गीय ने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा 200 से अधिक सीटें जीतेगी.
भाजपा में स्वागत
विजयवर्गीय के अलावा शुभेंदु के इस्तीफे पर भाजपा उपाध्यक्ष मुकुल रॉय ने कहा, 'जिस दिन शुभेंदु अधिकारी ने मंत्री पद से इस्तीफा दिया था, मैंने बताया था कि अगर वह टीएमसी छोड़ देंगे और हम उनका स्वागत करेंगे तो मुझे खुशी होगी. आज उन्होंने पश्चिम बंगाल विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है और मैं उनके फैसले का स्वागत करता हूं.'
यह भी पढ़ें: प. बंगाल में ममता को बड़ा झटका, शुभेंदु अधिकारी ने दिया इस्तीफा
मुकुल रॉय ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) ताश के पत्तों की तरह ढह रही है. पार्टी से हर रोज कोई न कोई हमारी पार्टी में शामिल होता है.