दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मूसेवाला की मौत के लिए मान और केजरीवाल जिम्मेदार : मनजिंदर सिंह सिरसा - murder of punjabi singer

बीजेपी नेता ने यह भी कहा कि उन्होंने ट्वीट भी किया था कि जो यह आम आदमी पार्टी जिसकी सुरक्षा हटा रही है उसका नाम सार्वजनिक कर रही है. यह बेहद ही खतरनाक हो सकता है. मूसेवाला की मौत की यही वजह है कि उनकी सुरक्षा हटाने के बाद इस बात को सार्वजनिक करने की जानकारी उनके दुश्मनों तक पहुंच गई. इसी कारण आज उन्हें निशाना बनाया गया.

bjp-reaction-on-punjabi-singer-sidhu-musewala-murder
bjp-reaction-on-punjabi-singer-sidhu-musewala-murder

By

Published : May 30, 2022, 10:35 PM IST

नई दिल्ली : पंजाबी गायक सिद्धू मुसेवाला की पंजाब में हुई दिनदहाड़े हत्या के बाद बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर निशाना साधा है. मूसेवाला की एक दिन पहले ही सुरक्षा वापस ली गई थी. इस मसले को लेकर बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर निशाना साधा है. सिरसा ने कहा सिद्धू मूसेवाला की हत्या अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान की घटिया राजनीति के कारण हुई है. उन्होंने कहा कि मुसेवाला पर दिनदहाड़े ताबड़तोड़ 20 गोलियां चलाई गईं, जिससे उनकी मौत हो गई. सिरसा ने कहा यह एक ऐसी राजनीतिक पार्टी की घटिया राजनीति के कारण हुआ है, जिसने पहले नेताओं की सुरक्षा हटाई और फिर सुरक्षा हटाने की बात को अखबार में छपवा कर सार्वजनिक कर दिया.

बीजेपी नेता ने यह भी कहा कि उन्होंने ट्वीट भी किया था कि जो यह आम आदमी पार्टी जिसकी सुरक्षा हटा रही है उसका नाम सार्वजनिक कर रही है. यह बेहद ही खतरनाक हो सकता है. मूसेवाला की मौत की यही वजह है कि उनकी सुरक्षा हटाने के बाद इस बात को सार्वजनिक करने की जानकारी उनके दुश्मनों तक पहुंच गई. इसी कारण आज उन्हें निशाना बनाया गया. सिरसा ने इस बात की भी मांग की कि इस घटना के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर हत्या का मुकदमा और साथ ही अरविंद केजरीवाल पर भी कत्ल के इरादे का मुकदमा दर्ज होना चाहिए क्योंकि इन दोनों की घटिया राजनीति के कारण ही सिद्धू मूसेवाला की जान चली गई.

सिरसा ने कहा सिद्धू मूसेवाला की हत्या अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान की घटिया राजनीति के कारण हुई है.

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर जताया दुख

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि सिद्धू मूसेवाला का क़त्ल बेहद दुखद और स्तब्ध करने वाला है। मैंने अभी पंजाब के CM मान साहिब से बात की। दोषियों को सख़्त से सख़्त सजा दिलवायी जाएगी। मेरी सबसे बिनती है कि सब लोग हौसला रखें और शांति बनाए रखें। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।

ABOUT THE AUTHOR

...view details