दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सरकार के सात साल : नहीं होंगे कार्यक्रम, अनाथ बच्चों के लिए शुरू हो सकती है योजना - एनडीए सरकार

30 मई को एनडीए सरकार के सात साल पूरे हो रहे हैं. भाजपा अध्यक्ष ने कोरोना के हालात को देखते हुए भाजपा शासित राज्यों को बड़े आयोजन करने से मना किया है. साथ ही इस महामारी में अनाथ हुए बच्चों के लिए योजना शुरू करने पर सुझाव मांगे हैं.

मोदी नड्डा
मोदी नड्डा

By

Published : May 22, 2021, 8:26 PM IST

नई दिल्ली :प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार 30 मई को अपनी 7वीं वर्षगांठ मनाएगी. हालांकि कोरोना वायरस की वजह से इस बार सरकार ने कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं करने का फैसला किया है. इसके बावजूद कुछ योजनाओं का सूत्रपात ना सिर्फ केंद्र, बल्कि भाजपा शासित राज्यों से भी किया जाएगा.

इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कोविड-19 के दौरान अनाथ हुए बच्चों के लिए राज्यों से योजनाएं बनाने के लिए पत्र लिखा है. कोविड-19 महामारी के दौरान अलग-अलग राज्यों में भारी संख्या में बच्चे अनाथ हो गए हैं.

सोशल मीडिया पर ऐसे विज्ञापनों की कुछ दिनों पहले बाढ़ आ गई थी जिसमें कोविड-19 से अपने दोनों अभिभावकों को खो चुके बच्चों को गोद लेने के लिए लोग विज्ञापन और सोशल मीडिया के माध्यम से अप्रोच कर रहे थे.

पत्र

इसे देखते हुए महिला और बाल कल्याण मंत्रालय और महिला और बाल कल्याण आयोग ने भी संज्ञान लेते हुए यह निर्देश जारी किए थे कि यदि किसी बच्चे के दोनों अभिभावकों का निधन हो जाता है तो 24 घंटे के अंदर उस बच्चे की जानकारी राज्य के बाल कल्याण आयोग को देना जरूरी होगा.

पत्र

अब इसी में आगे पहल करते हुए देश की सत्ताधारी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा है कि वह कोविड-19 की वजह से अपने दोनों अभिभावकों को खो चुके बच्चों के लिए अपने-अपने राज्यों में कल्याणकारी कार्यक्रम और उनके रिहैबिलिटेशन के कार्यक्रम का खाका तैयार कर 1 हफ्ते के अंदर पार्टी को मुख्यालय में लिखित तौर पर भेजें. ताकि इन योजनाओं पर अध्ययन करके मोदी सरकार की सातवीं सालगिरह यानी 30 मई को सभी राज्यों से इसे एक साथ लांच किया जा सके.
सेवा कार्यों का आयोजन कर आभार व्यक्त करेंगे

बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र में यह भी लिखा गया है कि कोरोना की स्थितियों को ध्यान में रखते कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे. सेवा ही संगठन के मंत्र पर चलते हुए इस अवसर को जनता जनार्दन की सेवा में ही समर्पित किया जाएगा. सेवा कार्यों का आयोजन करके देश की जनता का आभार व्यक्त किया जाएगा.

पढ़ें- सिलेंडर से सीधे ठंडी ऑक्सीजन देना बेहद खतरनाक : न्यूरोसर्जरी प्रोफेसर

नड्डा ने पत्र में लिखा है कि माता-पिता दोनों को खो चुके बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए उनके साथ खड़े होना, उनको हर तरह का संबल देना, हमारा सामाजिक कर्तव्य भी है ऐसे बच्चों और परिवारों के लिए एक वृहद योजना से जुड़े दिशा निर्देशों से आपको जल्द ही अवगत कराया जाएगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details