दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

घाटी में कमल खिलने से भाजपा बहुत ज्यादा उत्साहित, बना रही नई रणनीति

डीडीसी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को सबसे अधिक 75 सीटें मिलीं. इससे भी बड़ी बात यह कि घाटी में कमल खिल गया. पढ़ें आगे क्या है भाजपा की रणनीति.

bjp
भाजपा

By

Published : Dec 23, 2020, 9:51 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी पहली बार घाटी में कमल खिलने से बहुत ज्यादा उत्साहित है. अब भारतीय जनता पार्टी जम्मू और कश्मीर के लिए अलग-अलग रणनीतिकारों को जिम्मेदारी देने पर विचार कर रही है.

रोजगार को दी जाएगी तरजीह

जम्मू और कश्मीर भले ही एक ही यूनियन टेरिटरी के अंदर आते हों लेकिन मतदाताओं और उनके मूड के हिसाब से पार्टी खासतौर पर कश्मीर घाटी के अलग-अलग सीटों पर अपने वोट बैंक को रिझाने के लिए विकास से जुड़ी नई योजनाएं तैयार कर रही है. सबसे ज्यादा तरजीह रोजगार को दी जाएगी.

लोकतंत्र में आस्था बढ़ी

पार्टी की तरफ से कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मीडिया की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह दावा किया कि कश्मीर की जनता ने राज करने वालों और काम करने वालों के अंतर को पहचाना है. उन्होंने यह भी दावा किया कि अब लोगों को यह विश्वास हो रहा है कि जम्हूरियत उनके दरवाजे पर विकास का दस्तक दे सकती है. लोगों की लोकतंत्र में आस्था बढ़ी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details