दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ईटीवी भारत से बोले सुशील मोदी- 'सबसे ज्यादा रोजगार पैदा करने वाला है आम बजट 2022'

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और सांसद सुशील मोदी (BJP MP Sushil Modi) ने आम बजट 2022 (Union Budget 2022) स्वागत किया. उन्होंने कहा कि इस बजट में सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है. इस बजट से युवाओं को सबसे ज्यादा फायदा होगा. केंद्रीय बजट 2022 सबसे ज्यादा रोजगार पैदा करने वाला है. विपक्ष बजट पर सियासत करके जनता को गुमराह करने की कोशिश ना करें. पढ़ें पूरी खबर.

By

Published : Feb 1, 2022, 9:54 PM IST

MP Sushil Modi
सांसद सुशील मोदी

नयी दिल्ली: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम एवं राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने आम बजट 2022 पर स्वागत (Sushil Modi welcomes Union Budget 2022) किया. उन्होंने कहा कि इसमें सभी वर्गों का ध्यान रखा गया. मोदी ने कहा कि कहा की इस बजट से युवाओं को सबसे ज्यादा फायदा होगा. केंद्रीय बजट 2022 सबसे ज्यादा रोजगार पैदा करने वाला है. डिजिटल करेंसी लांच करने का ऐलान क्रांतिकारी बदलाव लाने वाला कदम है. क्रिप्टो करेंसी को नियंत्रित करने हेतु बुद्धिमतापूर्ण निर्णय लिया गया है.

पूर्व डिप्टी सीएम एवं राज्यसभा सांसद सुशील मोदी

उन्होंने कहा कि आम बजट में गरीब, युवा, किसान, मध्यमवर्ग, व्यापारियों, सभी का ख्याल रखा गया है. पूंजीगत व्यय 2022-23 के लिए 35.4 फीसदी बढ़ाकर 7.5 लाख करोड़ रुपए किया गया. रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए पूंजीगत खरीद बजट का 68 प्रतिशत घरेलू उद्योगों के लिए निर्धारित किया गया है. वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के लिए सभी डाकघरों को कोर बैंकिंग समाधान से जोड़ा जाएगा.

डिजिटल बैंकिंग को हर नागरिक तक पहुंचाने के उद्देश्य से देश के 75 जिलों में 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयां शुरू होंगी. वर्ष 2022-23 में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में पीएम आवास योजना के तहत 80 लाख घरों के निर्माण को पूरा करने के लिए 48000 हजार करोड़ आवंटित किए गए हैं. अगले 3 वर्षों में 400 नई पीढ़ी की वंदे भारत रेलगाड़ियों का विनिर्माण होगा. रेलवे छोटे किसानों और छोटे व मझोले उद्यमों के लिए नए उत्पाद विकसित करेगा. राष्ट्रीय राजमार्गों की लंबाई 25000 किलोमीटर तक बढ़ाई जाएगी. इसके विस्तार पर 20000 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

ये भी पढ़ें - बजट 2022: स्वास्थ्य क्षेत्र के आवंटन में 16 प्रतिशत की वृद्धि, IMA ने किया स्वागत

उन्होंने कहा कि आयकर दरों और स्लैब में कोई बदलाव नहीं हुआ है. मानक कटौती भी यथावत है. अगले वित्तीय वर्ष में विनिवेश से 65,000 हजार करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा गया है. चालू वित्त वर्ष के विनिवेश लक्ष्य को 1.75 लाख करोड़ रुपए से घटाकर 78,000 हजार करोड़ किया गया है. कई और अहम घोषणाएं की गई हैं. कांग्रेस, राजद समेत विपक्षी दल बजट पर सवाल उठा रहे हैं. वे कह रहे हैं कि इसमें गरीब, मध्यम वर्ग के लिये कुछ नहीं है. मुझे लगता है कि उन लोगों ने पूरा बजट ठीक से देखा नहीं है. बजट पर सियासत करके जनता को गुमराह करने की कोशिश ना करें. वैसे जनता आम बजट से काफी खुश है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details