दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

घनश्याम तिवाड़ी राज्यसभा के उपसभापति पैनल में, उप राष्ट्रपति धनखड़ ने की घोषणा - तिवाड़ी को है लंबा तजुर्बा

राजस्थान भाजपा के नेता घनश्याम तिवाड़ी का नाम राज्यसभा के उपसभापति पैनल में शामिल किया गया है. उप राष्ट्रपति धनखड़ ने गुरुवार को पैनल के नामों की घोषणा की.

BJP MP Ghanshyam Tewari
भाजपा के नेता घनश्याम तिवाड़ी

By

Published : Jul 20, 2023, 10:19 PM IST

Updated : Jul 20, 2023, 11:19 PM IST

दिल्ली/जयपुर. राज्यसभा सांसद और राजस्थान भाजपा के नेता घनश्याम तिवाड़ी अब संसद के उच्च सदन में नई भूमिका में नजर आएंगे. गुरुवार को डिप्टी चेयरपर्सन के नये पैनल की घोषणा करते हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने इसकी घोषणा की. उन्होंने पैनल के सभी नामों का ऐलान किया.

गौरतलब है कि तिवाड़ी से पहले लोकसभा स्पीकर के रूप में ओम बिड़ला और उपराष्ट्रपति के नाते राज्यसभा के सभापति के रूप में जगदीप धनखड़ पहले से प्रदेश का सम्मान बढ़ा रहे हैं. पैनल के आठों नामों का जिक्र करते हुए गुरुवार को उप राष्ट्रपति ने इसकी जानकारी सदन में दी. डिप्टी चैयरमेन के नये पैनल में पीटी उषा, एस. फंगनोन कोन्याक, डॉ. फौजिया खान, सुलाता देव, वी. विजय साई रेड्डी, डॉ. एल. हनुमंथैया और सुखेंदु शेखर रॉय के नाम भी शामिल हैं.

पढ़ें :सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने शेखावाटी में सिंचाई-पेयजल के लिए नहर की उठाई मांग, कही ये बड़ी बात

तिवाड़ी को है लंबा तजुर्बा : घनश्याम तिवाड़ी राज्यसभा के उपसभापति पैनल में शामिल हो गए हैं. तिवाड़ी फिलहाल PAC सहित लोकसभा-राज्यसभा की 5 समितियों में सदस्य हैं. घनश्याम तिवाड़ी ने हाल ही में मोरक्को में UNO की ओर से आयोजित बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. गुरुवार को तिवाड़ी की उपराष्ट्रपति धनखड़ से मुलाकात के बाद उनकी नई जिम्मेदारी की चर्चा होने लगी थी. तिवाड़ी का जन्म 19 दिसंबर 1947 सीकर में हुआ था.

छात्र राजनीति में सक्रिय होने के अलावा वे आपातकाल के दौरान जेल भी गए. हालांकि, 2018 में तिवाड़ी और वसुंधरा राजे के बीच की तकरार के बाद उन्होंने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद तिवाड़ी ने अपनी पार्टी भी बनाई. बाद में वे कांग्रेस से भी जुड़े, लेकिन तिवाड़ी का सफर कांग्रेस के साथ लंबा नहीं रहा और दिसंबर 2020 में उन्होंने बीजेपी में वापसी की. इसके बाद उन्हें राज्यसभा के लिए भेजा गया. वहीं, घनश्याम तिवाड़ी के राज्यसभा में उपसभापति पद पर नामित होने पर भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने भी शुभकामनाएं दी हैं. मीणा ने ट्वीट करते हुए कहा कि मेरे साथी घनश्याम तिवाड़ी को उपसभापति पद पर नामित होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.

Last Updated : Jul 20, 2023, 11:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details