BJP MLA Allegation On Uddhav: बीजेपी विधायक नितेश राणे का उद्धव ठाकरे पर आरोप, कहा- मुझे दो बार मारने की कोशिश की - Uddhav Thackeray
महाराष्ट्र में बीजेपी विधायक नितेश राणे (BJP MLA Nitesh Rane) ने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Former Chief Minister Uddhav Thackeray) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका दावा है कि ठाकरे (BJP MLA Allegation on Uddhav Thackeray) ने उन्हें दो बार जान से मारने का प्रयास किया है. इसके अलावा उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि वर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Chief Minister Eknath Shinde) के खिलाफ भी इसी तरह की साजिश की जा रही है.
मुंबई: बीजेपी विधायक नितेश राणे ने गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं. राणे ने आरोप लगाया है कि ठाकरे ने केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को दो बार मारने की कोशिश की. गौरतलब है कि नारायण राणे पर दो बार जानलेवा हमला हो चुका है. राणे ने गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ भी इसी तरह की साजिश रची जा रही है.
नितेश राणे ने यह भी मांग की है कि इन सभी मामलों में उद्धव ठाकरे की जांच सीबीआई से कराई जाए. तब एकनाथ शिंदे की सुरक्षा क्यों नहीं की गई? इस साजिश में उद्धव ठाकरे का हाथ था, इसकी जांच सीबीआई से होनी चाहिए. नितेश राणे ने आलोचना करते हुए कहा कि गढ़चिरौली के संरक्षक मंत्री का पद खुद उद्धव ठाकरे को लेना चाहिए था.
राणे ने ये सारी बातें गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान मुंबई में कहीं. इससे पहले एकनाथ शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड़ ने आरोप लगाया था कि उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे को मारने की कोशिश की थी. इस बारे में बात करते हुए बीजेपी विधायक नितेश राणे ने कहा कि एकनाथ शिंदे के विधायक संजय गायकवाड़ ने उद्धव ठाकरे के बारे में जो कहा वह सच है.
दावा है कि जब नारायण राणे ने शिवसेना छोड़ी, तब भी उद्धव ठाकरे ने दो बार उन्हें मारने की कोशिश की. राणे ने दावा किया कि हमारे पास सारे सबूत हैं. इसी तरह मुख्यमंत्री शिंदे को भी मारने की कोशिश की गई.
नितेश राणे ने कहा कि उद्धव ठाकरे, जो एक हिंदू द्वेषी हैं, उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए अधिकांश हिंदू त्योहारों पर प्रतिबंध लगा दिया था. उन्होंने कभी भी औरंगजेब के खिलाफ कुछ नहीं बोला. उन्होंने कभी भी सनातन धर्म का पक्ष नहीं लिया. वह लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की आलोचना कर रहे हैं.