कानपुर : शहर में जूही खालवा अंडरपास पुल के नीचे जलभराव होने से पिछले सप्ताह एक युवक की डूबकर मौत हो गई थी. इलाके के लोग पुल को सही कराने की मांग कर रहे हैं. इस घटना को लेकर किदवई नगर से भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी ने गुरुवार को अपने कार्यालय में नगर आयुक्त के अलावा निगम के कर्मियों को भी बातचीत के लिए बुलाया था. नगर आयुक्त नहीं पहुंचे. उन्होंने अपना फोन भी बंद कर लिया. बैठक में निगम के इंजीनियरों और अफसरों पर भाजपा विधायक भड़क गए. कहा कि क्षेत्र की समस्या का समय से समाधान नहीं कराया गया तो मुर्गा बना दूंगा. बेइज्जती करके उठक-बैठक भी लगवाऊंगा. सीएम से मुलाकात कर कमीशनखोर अफसरों की शिकायत भी करेंगे.
अधिकारियों पर निकाला गुस्सा :बैठक में नगर आयुक्त के न पहुंचने पर विधायक महेश त्रिवेदी ने इसका गुस्सा अन्य अधिकारियों पर निकाला. कहा कि इलाके में जनता की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है. अधिकारी कमीशनखोरी में जुटे हैं. ऐसे लोगों को मुर्गा बना दूंगा. बेइज्जत करके उठक-बैठक भी लगवाऊंगा. कई लोगों को बेइज्जत भी कर चुके हैं.