दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नगर निगम के अफसरों से भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी बोले- जनसमस्याएं हल नहीं हुईं तो मुर्गा बना दूंगा - विधायक ने दी मुर्गा बनाने की धमकी

कानपुर में जनसमस्याओं का निस्तारण न होने पर भाजपा विधायक ने नगर निगम कर्मियों को कड़ी फटकार लगाई. कहा कि जनता का काम नहीं हुआ तो बेइज्जत करेंगे. सीएम से भी शिकायत करेंगे.

भाजपा विधायक ने अफसरों को फटकार लगाई.
भाजपा विधायक ने अफसरों को फटकार लगाई.

By

Published : Jun 29, 2023, 5:54 PM IST

भाजपा विधायक ने अफसरों को फटकार लगाई.

कानपुर : शहर में जूही खालवा अंडरपास पुल के नीचे जलभराव होने से पिछले सप्ताह एक युवक की डूबकर मौत हो गई थी. इलाके के लोग पुल को सही कराने की मांग कर रहे हैं. इस घटना को लेकर किदवई नगर से भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी ने गुरुवार को अपने कार्यालय में नगर आयुक्त के अलावा निगम के कर्मियों को भी बातचीत के लिए बुलाया था. नगर आयुक्त नहीं पहुंचे. उन्होंने अपना फोन भी बंद कर लिया. बैठक में निगम के इंजीनियरों और अफसरों पर भाजपा विधायक भड़क गए. कहा कि क्षेत्र की समस्या का समय से समाधान नहीं कराया गया तो मुर्गा बना दूंगा. बेइज्जती करके उठक-बैठक भी लगवाऊंगा. सीएम से मुलाकात कर कमीशनखोर अफसरों की शिकायत भी करेंगे.

अधिकारियों पर निकाला गुस्सा :बैठक में नगर आयुक्त के न पहुंचने पर विधायक महेश त्रिवेदी ने इसका गुस्सा अन्य अधिकारियों पर निकाला. कहा कि इलाके में जनता की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है. अधिकारी कमीशनखोरी में जुटे हैं. ऐसे लोगों को मुर्गा बना दूंगा. बेइज्जत करके उठक-बैठक भी लगवाऊंगा. कई लोगों को बेइज्जत भी कर चुके हैं.

कमीशनखोरी कर रहे अफसर :विधायक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जूही खालवा अंडरपास पुल के नीचे जलभराव की समस्या के समाधान की प्लानिंग के लिए उनके कार्यालय में मीटिंग रखी गई थी. जनता भी परिवार है. जनप्रतिनिधियों के अलावा अफसरों की भी जिम्मेदारी है कि उनकी समस्याओं का समाधान गंभीरता से करें. जूही खालवा अंडरपास के नीचे जलभराल से चार से पांच लोगों की मौत हो चुकी है. समस्या के समाधान के बजाय वहां केवल बेरिकेडिंग से काम चलाया जा रहा है. डीजल की चोरी भी की जा रही है. सब कमीशखोरी में जुटे हैं. पाप कर रहे हैं, इनकी औलादें इसका खामियाजा भुगतेंगी. नगर आयुक्त को कार्यालय में बुलाया था, उन्होंने आने का वादा भी किया था, लेकिन वह नहीं पहुंचे. मोबाइल भी बंद कर रखा है. बीमारी का बहाना बना रहे हैं. वह निगाह में हैं, सीएम से उनकी शिकायत करेंगे.

यह भी पढ़ें :एंट्री प्वाइंट की हालत देख नाराज हुए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, अफसरों से कहा- सुधार करिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details