अहमदाबाद : गुजरात के भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को विधायक दल का नेता चुन लिया गया. विधायक दल का नेता ही अगला मुख्यमंत्री बनेगा और पटेल का फिर से मुख्यमंत्री बनना तय माना जा रहा है. पटेल ने शुक्रवार को अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ इस्तीफा दे दिया. इससे राज्य में नई सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त हो गया. राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. गांधीनगर में होने वाली विधायक दल की बैठक के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह, बी एस येदियुरप्पा और अर्जुन मुंडा पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रहे.
शनिवार को गुजरात भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों का तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर गांधीनगर स्थित भाजपा पार्टी कार्यालय कमलम में स्वागत किया गया. पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी कार्यालय पहुंचे.
इस दौरान बैठक शुरू होने से पहले गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी कहा कि विपक्ष ने गुजरात और यहां के लोगों को चुनाव जीतने के लिए बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी लेकिन जनता ने इसका चुन-चुन कर जवाब दिया है। ये सत्ता का चुनाव नहीं बल्कि संबंध, विश्वास का चुनाव था और इस चुनाव में फिर एक बार BJP की जीत हुई है.
नवनिर्वाचित विधायक हार्दिक पटेल ने कहा कि ये सभी गुजरातियों के लिए बड़ा दिन है कि एक बार फिर भाजपा की सरकार बनी है. विधायक दल की बैठक में पार्टी का जो भी फैसला होगा उसे सभी 157 विधायक स्वीकार करेंगे. हम सब ये ही मानते हैं कि पार्टी का नेतृत्व ही गुजरात को और मजबूती देगा.
पढ़ें: वार्षिक बैठक के लिए पीएम मोदी मास्को नहीं जाएंगे, जी 20 में शामिल होने पुतिन आ सकते हैं भारत
गुजरात की 182 विधानसभा सीट में से 156 सीट पर विजय हासिल करके भाजपा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. पटेल ने भाजपा की गुजरात इकाई के प्रमुख सीआर पाटिल और पार्टी के मुख्य सचेतक पंकज देसाई के साथ गांधीनगर स्थित राजभवन में राज्यपाल आचार्य देवव्रत को अपना इस्तीफा सौंपा. यह केवल औपचारिकता है, क्योंकि पार्टी चुनाव से पहले ही पटेल के राज्य का नया मुख्यमंत्री होने की घोषणा कर चुकी है.
पढ़ें: भारतीय सेना में 40 हजार रिक्तियों के लिये विज्ञापन दिया गया है : सरकार
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पाटिल ने पटेल के एक बार फिर राज्य का मुख्यमंत्री बनने की गुरुवार को पुष्टि करते हुए कहा था कि वह 12 दिसंबर को शपथ ग्रहण करेंगे. समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के साथ-साथ भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे. देसाई ने राजभवन के बाहर संवाददाताओं से कहा कि राज्यपाल ने मुख्यमंत्री और उनकी मंत्रिमंडल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. नई सरकार के गठन तक पटेल राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री होंगे.
पढ़ें: मुस्लिम लड़कियों के लिए भी शादी की उम्र 18 हो, याचिका पर SC ने केंद्र को भेजा नोटिस
पाटिल ने राज्यपाल को लिखे पत्र में बताया कि भाजपा के सभी नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक शनिवार सुबह बुलाई गई, जिसमें विधायक दल का नेता चुना जाएगा, जो मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेगा. देसाई ने कहा था कि गांधीनगर में पार्टी मुख्यालय 'कमलम' में शनिवार सुबह 10 बजे विधायकों की एक बैठक होगी. राज्यपाल को दोपहर तक विधायक दल के नए नेता के बारे में सूचित किया जाएगा, इसलिए हमने उनसे मुलाकात का समय भी मांगा है. नए मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण राज्यपाल के निर्देशानुसार किया जाएगा. पाटिल ने बताया कि नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को गांधीनगर के हेलीपैड मैदान में होगा.
पढ़ें: पर्यटन पर नए सिरे से ध्यान देने के साथ दिल्ली लौटा नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल