दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूपी : भाजपा नेताओं ने बूथ स्तर तक संगठन की संरचना की सौंपी जिम्मेदारी - State President Swatantra Dev Singh

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी पूरी तैयारी में लग गई है. लखनऊ में केंद्रीय पदाधिकारियों के दौरे के दूसरे दिन पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में कई सत्रों में बैठक चली. जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए.

bjp
bjp

By

Published : Jun 22, 2021, 9:37 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में भाजपा के केंद्रीय पदाधिकारियों के दौरे के दूसरे दिन पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में कई सत्रों में बैठक चली. 'संगठन ही सेवा' के मंत्र के साथ नये सिरे से बूथ स्तर तक संगठन की संरचना जल्द पूरा करने व अन्य अभियानों के प्रति कार्यकर्ताओं को जवाबदेह बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई.

अगले वर्ष की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष और प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ आए. यहां भाजपा मुख्यालय में मंगलवार को बीएल संतोष, राधा मोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह और प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने प्रदेश पदाधिकारियों और क्षेत्रीय अध्यक्षों के साथ एक बैठक की.

चार घंटे तक चली बैठक

प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने ट्वीट किया, 'भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश महामंत्रियों एवं क्षेत्रीय अध्यक्षों की बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष एवं प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ.' बाद में स्‍वतंत्र देव सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बीएल संतोष और राधा मोहन सिंह दो दिवसीय प्रवास में संगठन की बैठक हुई जो चार घंटे तक चली और इसमें संगठन के बूथ स्‍तर तक के गठन की चर्चा हुई.

उन्होंने बताया कि केंद्रीय पदाधिकारियों ने पार्टी के सभी सांसद व विधायकों को संगठनात्मक जिम्मेदारी सौंपी और सभी अभियानों की समीक्षा की. मिशन 2022 के लिए संगठन और सरकार की योजनाओं पर क्रियान्वयन को लेकर चर्चा की गई. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बैठक में केवल संगठनात्मक चर्चा की गई.

कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर फैसले किये गये

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित ने बताया कि बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर फैसले किये गये हैं और इस कड़ी में 23 जून से छह जुलाई तक प्रदेश व्यापी पौधरोपण अभियान तथा प्रधानमंत्री के 'मन की बात' को बूथ स्तर तक ले जाने की योजना बनी है. दीक्षित ने बताया कि कार्यकर्ताओं की टीकाकरण में सहभागिता पर भी जोर दिया गया है.

इसके पहले, सोमवार को मुख्यमंत्री आवास पर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी के अलावा आरएसएस के सर सहकार्यवाह डॉक्टर कृष्ण गोपाल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डाक्टर दिनेश शर्मा, स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश महामंत्री संगठन बीएल संतोष ने बैठक की जिसमें विधानसभा चुनाव के लिए रूपरेखा तैयार की गई.

पढ़ें:शांति दोनों देशों के लिए अच्छी है, खासकर पाकिस्तान के लिए : जनरल विपिन रावत

ABOUT THE AUTHOR

...view details