पटना:बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को विपक्षी दलों का महाजुटान होगा. 2024 लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों की इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है. ऐसे में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू यादव पर भी हमला बोला (sushil modi on opposition meeting) है. सुशील मोदी ने कहा कि लोकसभा में जिस पार्टी को एक भी सीट नहीं, वो बीजेपी को क्या चुनौती देगी. बीजेपी 2024 में 40 सीटों पर जीतेगी.
ये भी पढे़ं: Opposition Unity: विपक्षी एकता की मेजबानी करेंगे लालू यादव! सवाल- फिर बनेंगे King Maker?
''मोदी को पिछले लोकसभा चुनाव में 39 सीटें मिली. तेजस्वी का खाता भी नहीं खुला. लोकसभा में जिस पार्टी का एक भी सीट नहीं है, वह पार्टी 303 सांसदों वाली पार्टी (बीजेपी) को चुनौती दे रही है. लोकतंत्र को बचाने के लिए नहीं, बल्कि परिवार को बचाने के लिए ये सम्मेलन हो रहा है. बिहार 40 में से 40 लोकसभा सीट PM मोदी को ही देगा.'' - सुशील कुमार मोदी, राज्यसभा सांसद
क्या सभी दल मर्जर के लिए तैयार होंगे? :सुशील मोदी ने आगे कहा कि नीतीश कुमार ने तो पहला प्रयास किया था कि जनता परिवार एकजुट हो जाय. लेकिन कहा एक हो पाए. जब जेपी ने 71 में इंदिरा गांधी को पराजित किया था. तो सभी दलों मिलकर एक दल जनता पार्टी बना. लेकिन आज कोई दल मर्जर के लिए तैयार है क्या?.
'लालू-नीतीश में वोट लाने की क्षमता नहीं' :वहीं विपक्षी दलों की बैठक से पहले लालू-नीतीश की मुलाकात पर सुशील मोदी ने कहा कि इन लोगों का दम निकल गया है. एक जमाना था जब बिहार में लालू यादव ने 150 सीट जीता. बाद में घटकर 22 पर पहुंच गए. अब लालू यादव में वोट ट्रांसफर करने की क्षमता और कैंपेन करने की क्षमता नहीं है. नीतीश कुमार में भी वो क्षमता नहीं है. 2010 में 115 विधायक थे, आज घटकर 44 हो गए.
बिहार की सभी 40 सीट जीतेगी बीजेपी : ये सारे लोग भ्रष्टाचार के जो मामले चल रहे है, कांग्रेस-आरजेडी पर, इन्हें डर है कि नरेंद्र मोदी लौट कर आ गए तो बचेगा नहीं. इसलिए इस एकता का कोई मैसेज बिहार की जनता में नहीं जानेवाला है. अब तो मांझी, उपेंद्र कुशवाहा और आरसीपी सिंह भी हमारे साथ आ गए. इनके साथ एक भी नई पार्टी, नया नेता नहीं जुड़ा है. अब जनता ने मन बना लिया है कि बिहार की सभी 40 सीट नरेंद्र मोदी को ही देगी.