भोपाल. बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और भाजपा नेता जयभान सिंह पवैया (Jaibhan singh pawaiya) ने मध्य प्रदेश में बड़ा बयान दिया है. शनिवार को भोपाल पहुंचे पवैया ने उज्जैन की घटना को लेकर कहा कि जिन लोगों को भारत माता की जय या वंदे मातरम बोलने में कोई परेशानी है तो ऐसे लोगों की नागरिकता खत्म की जानी चाहिए.
पवैया ने कहा कि कानून में कोई ऐसी धारा जोड़ी जानी चाहिए जिससे राष्ट्रद्रोही नारेबाजी करने वालों की नागरिकता खत्म हो जाए. उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे लोगों से उनका संपत्ति का अधिकार भी छीन लेना चाहिए.
सुनिए भाजपा नेता ने क्या कहा उज्जैन की घटना के वायरल हुए वीडियो का किया जिक्र
जयभान सिंह पवैया ने यह बयान उज्जैन की उस घटना के संबंध में दिया है जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा था. वीडियो में कुछ लोग पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते नजर आ रहे थे. इस घटना को लेकर प्रदेश में सियासी बयानबाजी भी खूब हुई थी. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, कमलनाथ और असदउद्दीन ओवैसी ने भी इस घटना पर ट्वीट किए थे. जिसका सरकार की तरफ से गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा. विश्वास सारंग और खुद सीएम शिवराज ने जवाब दिया था. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक ट्वीट करते हुए इस पूरी घटना की सच्चाई पर ही सवाल उठा दिए थे.
उज्जैन में लगे थे पाकिस्तान के समर्थन में नारे
19 अगस्त को उज्जैन में कथित तौर पर मुहर्रम की जुलूस में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए जाने का मामला सामने आया था. इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया था. नारेबाजी की यह घटना गीता कॉलोनी में हुई थी. पुलिस ने वीडियो और अन्य सबूतों के आधार पर 4 लोगों की गिरफ्तारी की थी. इस मामले में 10 लोगों को चिन्हित किया गया था.
पढ़ें- देश विरोधी नारे लगाने वालों को कुचल दिया जाएगा- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान