हैदराबाद:तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता रापोलू आनंद भास्कर ने बुधवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. चर्चा है कि वह सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) में शामिल हो सकते हैं. इससे पहले विधान परिषद के पूर्व सभापति स्वामी गौड़ और एक अन्य नेता श्रवण दासोजू भाजपा छोड़कर टीआरएस का दामन थाम चुके हैं.
भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को लिखे पत्र में भास्कर ने कहा कि क्या पार्टी सकारात्मक धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांत का पालन कर रही है? उन्होंने पत्र में लिखा, 'आपकी पार्टी से अलग होते हुए, मेरे लिए आरोप लगाना उचित नहीं है, लेकिन मैं आपसे विनम्रता से अनुरोध करता हूं कि पूरी ईमानदारी से आत्मनिरीक्षण कराएं.' भास्कर ने आरोप लगाया कि उनकी अनदेखी की गई, अपमान किया गया और राष्ट्रीय भूमिका में अलग-थलग कर दिया गया.