नई दिल्ली :कांग्रेस ने पुलिस को कथित तौर पर बिना वारंट के गिरफ्तारी की विशेष शक्ति देने के प्रावधान वाले एक विधेयक को लेकर बिहार विधानसभा में हुए हंगामे पर बुधवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आरएसएस - भाजपा मय हो गए हैं.
पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने यह दावा भी किया कि लोकतंत्र का चीरहरण करने वालों को सरकार कहलाने का कोई अधिकार नहीं है.
उन्होंने ट्वीट किया , बिहार विधानसभा की शर्मनाक घटना से साफ़ है कि मुख्यमंत्री पूरी तरह आरएसएस - भाजपा मय हो चुके हैं. कांग्रेस नेता ने यह भी कहा , लोकतंत्र का चीरहरण करने वालों को सरकार कहलाने का कोई अधिकार नहीं है.विपक्ष फिर भी जनहित में आवाज़ उठाता रहेगा - हम नहीं डरते ! पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक वीडियो जारी कर दावा किया , बिहार की जदयू - भाजपा सरकार ने विधानसभा में जो किया वो भारत के प्रजातंत्र के इतिहास में कभी नहीं हुआ. विधानसभा के अंदर विधायकों को पुलिस द्वारा लात - घूसों से पिटवाया गया. विधायकों पर पथराव किया गया. महिला विधायकों से अनादर किया गया.
उन्होंने कहा , प्रजातंत्र की हत्या की गई है. अगर देशवासी नहीं जागे तो लोकतंत्र नहीं बचेगा. गुंडागर्दी और लोकतंत्र की हत्या जदयू - भाजपा का चाल,चरित्र और चेहरा बन गई है.