नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) हर साल की तरह इस साल भी छह अप्रैल को स्थापना दिवस (BJP Foundation Day) मनाने जा रही है. बीजेपी मुख्यालय में आउटरीच कार्यक्रम के तहत 13 देशों के एंबेसडर को भी आमंत्रित किया गया है. वे शाम चार से छह बजे के बीच मुख्यालय पहुंचकर भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा से मिलेंगे. उन्हें भाजपा के इतिहास की जानकारी दी जाएगी.
BJP की किट तैयार:भारतीय जनता पार्टी ने स्थापना दिवस की तैयारी शुरू कर दी है. मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की गुजरात इकाई द्वारा तैयार की गई टोपी किट, राज्यसभा और लोकसभा के 400 सांसदों के बीच बांटे गए. बीजेपी ने यह उम्मीद जताई है कि सभी सांसद 6 अप्रैल के स्थापना दिवस पर पार्टी के इस नए केसरिया टोपी को पहनकर सार्वजनिक कार्यक्रमों में जाएं और साथ ही एक किट में पांच टोपिया और गुजरात इकाई द्वारा बनाए गए पोषण से भरपूर चॉकलेट भी सांसदों को दिए गए.
जेपी नड्डा करेंगे ध्वजारोहण:स्थापना दिवस से एक दिन पूर्व बीजेपी की किट वितरित की जाएगी. इसके साथ ही भाजपा पोषण सप्ताह भी मनाने जा रही है. वैसे तो छह अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी हर साल स्थापना दिवस मनाती है लेकिन हाल ही में चार राज्यों की जीत के बाद इस बार के स्थापना दिवस में नेताओं के अंदर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. पार्टी मुख्यालय में भी कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा मुख्यालय में ध्वजारोहण करेंगे और डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे.
पीएम मोदी की वीडियो कांफ्रेंसिंग:बीजेपी स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश भर के भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. भाजपा के सभी मंडलों और जिला कार्यालय में ध्वजारोहण किया जाएगा. साथ ही शोभायात्रा भी निकाली जाएगी. जिसमें सभी प्रदेश के मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक आदि कार्यक्रमों में भाग लेंगे. दिल्ली में भी भाजपा की तरफ से दोपहर 11:00 बजे करोलबाग से निकलने वाली शोभायात्रा में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भाग लेंगे.