नई दिल्ली :कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी पर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए लोगों द्वारा दिए गए चंदे को लूटने का आरोप लगाया. कांग्रेस ने यह भी मांग करते हुए कहा कि अयोध्या में भूमि खरीद के पूरे मामले की जांच भारत के सर्वोच्च न्यायालय की निगरानी में की जानी चाहिए.
कांग्रेस महासचिव और मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, राम के नाम पर जुटाए गए चंदे की इस लूट में भाजपा नेता शामिल हैं. यह साफ है कि अब ये लोग बड़े पैमाने पर डकैती कर रहे हैं. भाजपा सरकार की सत्ता के संरक्षण में देश की आस्था और श्रीराम मंदिर निर्माण के दान में भगवान राम के अनुयाइयों के वेश में घोटाले का खुला खेल चल रहा है.
कांग्रेस ने अयोध्या के मेयर हृषिकेश उपाध्याय और दीप नारायण के बीच गठबंधन पर भी यह कहते हुए सवाल उठाया कि वे भाजपा के नेता हैं और भाजपा के आईटी सेल से जुड़े हैं. इसके साथ ही दीप नारायण अयोध्या के मेयर ऋषिकेश उपाध्याय के भतीजे भी हैं.
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने दावा किया कि हृषिकेश उपाध्याय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करीबी हैं. सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा खरीदी गई जमीन की कीमत 79 दिनों की अवधि में 1,250 प्रतिशत बढ़ा दी गई.