नई दिल्ली :भारतीय जनता पार्टी(भाजपा ) का एक प्रतिनिधिमंडल आज निर्वाचन आयुक्त से मुलाकात किया. जानकारी के अनुसार भाजपा के प्रतिनिधिमंडल में मुख्तार अब्बास नकवी, भूपेंद्र यादव, देबश्री चौधरी, अनिल बलूनी और ओम पाठक शामिल हुए.
भाजपा पहुंची चुनाव आयोग, ममता से स्पष्टीकरण मांगने की अपील - मीटिंग दिल्ली के निर्वाचन सदन में की जाएगी
पांच राज्यों में घोषित विधानसभा चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को मुख्य चुनाव आयुक्त से मिला है. यह मीटिंग दिल्ली के निर्वाचन सदन में संपन्न हुई है.
BJP
यह भी पढ़ें-बीमा संशोधन विधेयक में कई खामियां, स्थाई समिति के पास भेजे सरकार : खड़गे
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव ने कहा कि ममता बनर्जी भाजपा नेताओं के खिलाफ गलत और झूठे आरोप लगा रही हैं. उन्होंने चुनाव आयोग का अपमान करते हुए दावा किया कि यह भाजपा के आदेशों के अनुसार काम कर रहा है. यादव ने कहा कि हमने चुनाव आयोग को नोटिस जारी करने और झूठ बोलने के लिए स्पष्टीकरण मांगने का अनुरोध किया गया है.
Last Updated : Mar 19, 2021, 7:44 PM IST