नई दिल्ली : भाजपा ने रविवार को केरल और ओडिशा में होने वाले उपचुनावों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. भाजपा ने ओडिशा के ब्रजराजनगर से राधारानी पांडा और एएन केरल के थ्रीक्काकारा से राधाकृष्णन को टिकट दिया है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने एक बयान में कहा, भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने ओडिशा और केरल विधानसभा के लिए होने वाले उपचुनावों के लिए नामों का ऐलान किया है.
भाजपा ने केरल-ओडिशा उपचुनावों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की
भाजपा ने केरल और ओडिशा में होने वाले उपचुनावों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. उत्तराखंड में चंपावत सीट पर उम्मीदवार के नाम का ऐलान पार्टी पहले ही कर चुकी है. यहां से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री उपचुनाव लडेंगे.
अरुण सिंह, भाजपा नेता
दोनों उपचुनावों के लिए 31 मई को वोटिंग होगी और 3 जून को मतगणना होगी. उत्तराखंड के चंपावत विधानसभा क्षेत्र के लिए भी उपचुनाव 31 मई को होगा और मतगणना 3 जून को होगी. बीजेपी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को चंपावत से मैदान में उतारा है.
ये भी पढे़ं :पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ मनोज कुमार भट्ट होंगे सपा के उम्मीदवार