दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

BJP Meeting : प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, देर रात तक हुआ मंथन - PM Narendra Mod

पांच राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक पार्टी मुख्यालय में देर रात तक चली (BJP Meeting). बैठक में पीएम मोदी समेत शीर्ष नेता मौजूद थे.

PM Narendra Mod
प्रधानमंत्री मोदी

By PTI

Published : Oct 1, 2023, 9:14 PM IST

Updated : Oct 1, 2023, 11:02 PM IST

नई दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक पार्टी मुख्यालय पर हुई. बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित सीईसी के अन्य सदस्य मौजूद थे. ये बैठक देर रात तक चली. सूत्रों का कहना है कि बैठक में राजस्थान और छत्तीसगढ़ को लेकर चर्चा की गई.

इस बैठक से पहले नड्डा के आवास पर पार्टी की राजस्थान और छत्तीसगढ़ इकाई के कोर समूह की बैठक हुई. सूत्रों ने बताया कि इन बैठक में पार्टी की चुनावी रणनीति तैयार करने में जुटे भाजपा के कोर समूह के नेताओं ने कई मुद्दों और उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की.

राजस्थान चुनाव की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए भाजपा अध्यक्ष नड्डा की अध्यक्षता में हुई बैठक में केंद्रीय मंत्री और राजस्थान के लिए भाजपा के चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, राजस्थान चुनाव के लिए सह-प्रभारी कुलदीप बिश्नोई, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख सीपी जोशी शामिल थे. बैठक में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और गजेंद्र शेखावत, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान के प्रभारी अरुण सिंह भी मौजूद थे.

छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए भाजपा के कोर ग्रुप की बैठक में केंद्रीय मंत्री और पार्टी के राज्य चुनाव प्रभारी मनसुख मांडविया, राज्य इकाई के अध्यक्ष अरुण साव और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता नारायण चंदेल मौजूद थे.

दिल्ली में हुई बैठकों से पहले गत दिनों शाह और नड्डा ने जयपुर व रायपुर का दौरा किया और में पार्टी की प्रदेश इकाई के शीर्ष नेताओं के साथ देर रात तक बैठकें की थीं. इस साल के अंत तक मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. भाजपा ने मध्य प्रदेश के लिए उम्मीदवारों की दो और छत्तीसगढ़ के लिए एक सूची पहले ही जारी कर दी है.

भाजपा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सहित पांच चुनावी राज्यों के लिए अपनी रणनीतियों को दुरुस्त करने में व्यस्त है. पार्टी ने इन राज्यों की सभी सीटों को ए, बी, सी और डी की अलग-अलग श्रेणियों में वर्गीकृत किया है.

एमपी में सत्ता में है भाजपा :भाजपा ने अब तक 230 सदस्यीय मध्य प्रदेश विधानसभा के चुनाव के लिए 79 और छत्तीसगढ़ में 90 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए 21 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं. जिन पांच राज्यों में चुनाव होने जा रहे हैं, उनमें से केवल मध्य प्रदेश में भाजपा सत्ता में है, जबकि कांग्रेस के पास राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सत्ता है. तेलंगाना में बीआरएस और मिज़ोरम में मिज़ो नेशनल फ्रंट सत्ता में है.

ये भी पढ़ें

PM Modi In Telangana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे तेलंगाना, 13,500 करोड़ की विकास परियोजनाओं की दी सौगात

Last Updated : Oct 1, 2023, 11:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details