शिमला:भारतीयजनता पार्टी ने अबकी बार शिमला शहर से एक चाय वाले को टिकट दिया है. संजय सूद एक आम कार्यकर्ता की तरह काम करते रहे हैं. वर्तमान में वे भाजपा में कोषाध्यक्ष के पद पर काम कर रहे हैं. साल 2007 में शमला से पार्षद के तौर पर चुनावी राजनीति की शुरुआत करने वाले संजय सूद शिमला शहर से अब पार्टी के उम्मीदवार हैं. टिकट मिलने के बाद ईटीवी ने संजय सूद से खास बातचीत की है. (BJP candidate Sanjay Sood) (Shimla Urban seat)
चाय की दुकान चलाते हैं संजय सूद: साधारण पृष्ठभूमि से संबंध रखने वाले संजय सूद की शिमला के ओल्ड बस स्टैंड पर चाय की दुकान है. बीजेपी का टिकट मिलने के बाद लोग उनकी तुलना पीएम मोदी से कर रहे हैं. इस पर संजय सूद कहते हैं कि वो खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पैरों की धूल भी नहीं मानते. क्योंकि पीएम मोदी आज एक अंतरराष्ट्रीय शख्सियत हैं. उन्होंने टिकट देने के लिए बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया है. संजय सूद ने कहा कि ये सिर्फ बीजेपी में ही मुमकिन है कि एक आम कार्यकर्ता को भी टिकट मिल सके. (Himachal Pradesh Assembly Election)
कैबिनेट मंत्री का टिकट चायवाले को मिला-संजय सूद को टिकट मिलना अगर किसी को हैरान करता है तो उससे भी दिलचस्प बात ये है कि संजय सूद को बीजेपी ने कैबिनेट मंत्री पर तरजीह दी है. दरअसल शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज शिमला शहरी सीट से मौजूदा विधायक हैं. इस बार बीजेपी ने उनकी सीट बदलकर शिमला जिले की कसुम्पटी सीट से टिकट दिया है. गौरतलब है कि सुरेश भारद्वाज साल 2007 से लगातार शिमला शहरी सीट से चुनाव जीत रहे हैं. (BJP ticket to tea seller Sanjay sood)