देहरादून (उत्तराखंड): उपचुनाव में भाजपा ने दिवंगत चंदन रामदास की धर्मपत्नी पार्वती दास को अपना उम्मीदवार बनाया है. आज भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास नामांकन करने जा रही हैं. दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी ने आम आदमी पार्टी से कांग्रेस में शामिल हुए बसंत कुमार को अपना प्रत्याशी बनाया है. 17 सितंबर को बसंत कुमार अपना नामांकन करने जा रहे हैं.
Bageshwar by election: आज बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास करेंगी नामांकन, हरीश रावत बोले- कांग्रेस जीतने के लिए लड़ेगी - बसंत कुमार गुरुवार को करेंगे नामांकन
5 सितंबर को बागेश्वर विधानसभा सीट के लिए उप चुनाव है. आज बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास नामांकन करेंगी. पार्वती के नामांकन के समय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट मौजूद रहेंगे.
आज नामांकन करेंगी बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास: बसंत कुमार के नामांकन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा समेत कई नेता मौजूद रहेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि कांग्रेस पार्टी बागेश्वर उप चुनाव पूरी मजबूती के साथ लड़ने जा रही है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की जीत और उत्तराखंड के विकास के लिए बागेश्वर उप चुनाव जीतना है. राज्य में महिला, दलित और कमजोर वर्ग के सम्मान के लिए बागेश्वर सीट को जीतना जरूरी है. इसलिए कांग्रेस पार्टी वहां पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी. इसमें कांग्रेस पार्टी के सभी नेता गण मिलकर चुनाव अभियान को नेतृत्व प्रदान करेंगे.
बागेश्वर उपचुनाव के लिए 7 प्रत्याशियों ने लिए नामांकन पत्र: बता दें कि बागेश्वर विधानसभा सीट के लिए अब तक 7 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे हैं. इसमें भाजपा की प्रत्याशी पार्वती दास, कांग्रेस के बसंत कुमार, अर्जुन देव यूकेडी, ओमप्रकाश बसपा, भगवती प्रसाद सपा, जगदीश निर्दलीय प्रत्याशी और निर्दलीय देवकी देवी शामिल हैं. आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की मौजूदगी में पार्वती दास नामांकन करने जा रही हैं. कांग्रेस के उम्मीदवार बसंत कुमार 17 सितंबर को नामांकन करेंगे. ऐसे में बागेश्वर उपचुनाव को लेकर दोनों राष्ट्रीय पार्टियां भाजपा और कांग्रेस अपनी जीत का दावा कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: बागेश्वर उपचुनाव 2023: बीजेपी ने पार्वती दास तो कांग्रेस ने बसंत कुमार को बनाया प्रत्याशी
ये भी पढ़ें: बागेश्वर उपचुनाव: 5 सितंबर को होगा मतदान, 8 को काउंटिंग, चुनाव आयोग ने जारी की अधिसूचना