भुवनेश्वर/नई दिल्ली : बीजू जनता दल (बीजद) ने रविवार को केंद्रीय मंत्री बिश्वेश्वर टुडू (Union minister Bishweswar Tudu) पर धामनगर विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार के लिए प्रचार करते हुए आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया और निर्वाचन आयोग के पास शिकायत दर्ज करा कर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की. उपचुनाव तीन नवंबर को होगा.
बीजू जनता दल के प्रतिनिधिमंडलों ने ओडिशा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) और राष्ट्रीय राजधानी में निवार्चन आयोग के कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर केंद्रीय जलशक्ति राज्य मंत्री तूडू पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाया. भाजपा के प्रतिनिधिमंडलों ने निर्वाचन आयोग के अधिकारियों को एक वीडियो क्लिप भी जमा की और आरोप लगाया कि तूडू ने धामनगर की जनता को आश्वासन दिया था कि उनका मंत्रालय धामनगर को बाढ़ से बचाने के लिए काम करेगा.
राज्यसभा में बीजद के नेता सस्मित पात्रा ने कहा, 'केंद्रीय मंत्री टुडू ने भाजपा उम्मीदवार के लिए प्रचार करने के दौरान मीडियाकर्मियों से बात करते हुए आश्वासन दिया था कि केंद्र सरकार क्षेत्र में जल शक्ति मंत्रालय से जुड़े विकास कार्य करेगी.ट पात्रा ने अपनी पार्टी के नेता अमर पटनायक के साथ दिल्ली में निर्वाचन आयोग में टुडू के खिलाफ ज्ञापन सौंपा. ओडिशा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर बीजद के प्रतिनिधिमंडल ने इसी तरह के आरोप लगाए.