दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

20 साल से पाक जेल में बंद बिरजू रिहा, घर में जश्न का माहौल - 20 साल से पाक जेल में बंद बिरजू रिहा

बिरजू कुलु के घर में इस समय खुशियां मनाई जा रही हैं. आखिर उनके घर का सदस्य बिरजू कुलु 20 साल बाद वापस आ रहा है. 20 साल पाक जेल में बंद बिरजू कुलु इस समय कोरोना अस्पताल में भर्ती है.

Birju Kulu remained in Pakistan's prison for 20 years
20 साल से पाक जेल में बंद थे बिरजू कुलु

By

Published : Nov 2, 2020, 10:17 PM IST

Updated : Nov 2, 2020, 10:39 PM IST

सुंदरगढ़:ओडिशा के अधिकारियों ने बिरजू कुलु के परिवार वालों को सोमवार को सूचित किया कि वह 20 साल पाकिस्तान की जेल में रहने के बाद रिहा होने जा रहा है. बता दें, बिरजू कुलु का परिवार सुंदरगढ़ जिले के राजगांगपुर ब्लॉक के जंगलतेली गांव में रहता है.

25 साल पहले गलती से पाक सीमा में चला गया था

20 साल से पाक जेल में बंद थे बिरजू कुलु

करीब 25 साल पहले बिहार के रांची के एक होटल में काम करने के दौरान बिरजू रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया था. सालों बीत जाने के बाद भी ऐसा कोई मौका नहीं हुआ जब सुख और दुख के मौके पर उसे याद न किया हो.

कोविड अस्पताल में है भर्ती

पिछले साल कुटरा पुलिस ने बिरजू के परिजनों को बताया कि वह अनजाने में पाकिस्तान की सीमा में चला गया था. जासूसी के आरोप में एक भारतीय को 20 साल की कैद की सजा सुनाने के बाद लाहौर की जेल में रखा गया था. 20 साल जेल की सजा पूरी करने के बाद बिरजू कुलु को 26 अक्टूबर को रिहा कर दिया गया और पाकिस्तान की सेना ने उन्हें भारतीय अधिकारियों को सौंप दिया. पाक जेल से रिहा होने के बाद उसे इलाज के लिए अमृतसर के नारायणगंज में एक COVID अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जैसे ही उसे अस्पताल से छुट्टी मिलेगी वह अपने गृह राज्य लौट आएगा.

Last Updated : Nov 2, 2020, 10:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details