रायपुर: बेमेतरा के बिरनपुर गांव में हुई युवक की हत्या के विरोध में विश्व हिंदू परिषद ने सोमवार को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया. इस बंद को भारतीय जनता पार्टी, बजरंग दल समेत कई अन्य हिंदू संगठनों ने समर्थन दिया. एक ओर जहां भुनेश्वर साहू की हत्या के विरोध में लोगों में आक्रोश है. तो वहीं चुनाव के मद्देनजर इस बंद के कई राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं. हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग तो हो रही है. लेकिन, अब तक न तो सरकार ने और न ही किसी संगठन या पार्टी ने पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की घोषणा की है. इन सबके बीच साहू समाज के लोगों ने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से मुलाकात कर पीड़ित परिवार को 1 करोड़ रुपए मुआवजा राशि देने की मांग की है. एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है.
आंदोलन के बाद पीड़ित परिवार से मिलेंगे विहिप नेता:विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर वर्मा ने कहा कि "पीड़ित परिवार को मदद पहुंचाने की दृष्टि से हमने विचार किया है. इस आंदोलन के बाद हम पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें जो योग्य मदद करनी चाहिए वह विश्व हिंदू परिषद और हिंदू समाज करेगा. विहिप के प्रदेश पदाधिकारी जब पीड़ित परिवार के घर जाएंगे, तब सामज की ओर से परितोष पीड़ित परिवार को भेंट किया जाएगा."
आर्थिक और मानसिक रूप से समाज के लोग करेंगे मदद:भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि "लगातार सरकार के संरक्षण में जिस तरह की घटनाएं हो रही है, इस बात को बताती हैं कि सरकार सही दिशा में नहीं चल रही है." परिवार को मुआवजा देने की बात पर संजय श्रीवास्तव ने कहा कि "पीड़ित परिवार के साथ सबसे पहले सहानुभूति रहती है. शर्म की बात है कि, सरकार उनके साथ खड़ी नहीं हो रही है. हमारे सभी लोग पीड़ित परिवार के पास जा रहे हैं. पहले जिले के कार्यकर्ता गए. आज प्रदेश अध्यक्ष पीड़ित परिवार से मिलने के लिए उनके गांव गए हैं. आर्थिक रूप से, मानसिक रूप से और मनोबल बढ़ाने के लिए भी समाज के सभी लोग मदद करेंगे."
सरकारी प्रावधान के मुताबिक दिया जाएगा मुआवजा:कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि "बिरनपुर की घटना को लेकर सरकार पूरी तरह से गंभीर है. स्थिति अभी नियंत्रण में है. सरकार का जो भी मुआवजे का प्रावधान है, वह पीड़ित परिवार को दिया जाएगा. सरकार और कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से पीड़ित परिवार के साथ है. जो अपराधी थे, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. लेकिन इस पूरे मामले पर भारतीय जनता पार्टी की गिद्ध प्रवृत्ति की राजनीति का पर्दाफाश हो गया है. यह जो घटना हुई है बहुत ही दुखद है. लेकिन भाजपा ने पूरे प्रदेश में हिंसा की है, जिसे प्रदेश की जनता ने देख लिया है."