नई दिल्ली :अमेरिकी अरबपति बिल गेट्स ने बुधवार को ट्वीट कर आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की सराहना की और मिशन शुरू करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी. माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर गेट्स ने ट्वीट किया, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के राष्ट्रीय शुभारंभ पर नरेंद्र मोदी को बधाई. यह डिजिटल स्वास्थ्य ढांचा न्यायसंगत, सुलभ स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करने और भारत के स्वास्थ्य लक्ष्यों की प्राप्ति की दिशा में तेजी लाने में मदद करेगा.
इसके बाद पीएम मोदी ने बिल गेट्स के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए उन्हें धन्यवाद कहा. पीएम ने लिखा कि आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन पर इन शब्दों के लिए बिल गेट्स का शुक्रिया. स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचों की बेहतरी में प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल की काफी गुजाइंश है और भारत उस दिशा में डटकर प्रयास कर रहा है.
बता दें, प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन शुरू किया था, जिसके तहत लोगों को एक डिजिटल स्वास्थ्य पहचान पत्र मिलेगा और उसमें उसके स्वास्थ्य रिकॉर्ड होंगे. उन्होंने कहा था कि इससे स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आयेगा.