लखनऊ : कानपुर के बिकरू कांड के बाद निलंबित हुए आईपीएस अनंत देव तिवारी को विभागीय जांच में क्लीनचिट दे दी गई है. कानपुर में एसपी रहे अनंत देव को तीन सदस्यीय एसआईटी की रिपोर्ट बाद 12 नवंबर 2020 को निलंबित कर दिया गया था. हालांकि बीते वर्ष अनंत देव को बहाल कर दिया गया था. इतना ही नहीं उमेश पाल हत्याकांड में भी उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई थी.
बता दें, जुलाई 2020 को हुए बिकरू कांड में डिप्टी एसपी समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. इसमें घटना की जांच के लिए सरकार ने तीन सदस्यीय एसआईटी का गठन किया था. एसआईटी की जांच में 60 से अधिक पुलिस अधिकारी व कर्मी फंसे थे. एसआईटी की सिफारिश पर सरकार ने 12 नवंबर 2020 को अनंत देव को निलंबित कर दिया था. एसआईटी ने अनंत देव के खिलाफ विस्तृत जांच रिपोर्ट सरकार को सौंपी थी. जिसमें उनकी लापरवाही, मिलभीगत के सुबूत थे. एसआईटी द्वारा कार्रवाई की सिफारिश किए जाने के बाद अनंत देव के खिलाफ विभागीय जांच की जा रही थी जो संयुक्त पुलिस कमिश्नर नीलाब्जा चौधरी कर रहे थे.