एटाः यूपी के एटा ज़िले में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक रोडवेज बस में बाइक फंसी हुई है. फंसी बाइक बस के साथ फुल स्पीड में दौड़ रही है. इस घटना में एक युवक की मौत हो गई.
दरअसल, एटा जिले में बीती रात हुए सड़क हादसे का हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक रोडवेज बस ने बाइक सवार को चपेट में ले लिया और रौंदते हुई निकल गई. हादसे के बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी बाइक स्टार्ट रही और खड़ी बाइक बस की बोनट में फंस गई. चालक ने करीब 90 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से बस दौड़ा दी. बाइक भी बस के साथ घिसटती चली गई. करीब 12 किलोमीटर भागने के बाद सूचना पर पिलुआ थाने के पास पुलिस ने बस रुकवाई. पुलिस ने बस के चालक को गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान बस का पीछा करने वाले लोगों ने वीडियो अपने मोबाइल में रिकार्ड कर लिया. वीडियो में बस के आगे फंसी बाइक दोनों पहियों पर दौड़ती नजर आ रही है और उसकी हैडलाइट भी जलती नजर आ रही है.
ज़िले के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीती रात लगभग 2:00 बजे एटा से दिल्ली जा रही फजलगंज डिपो की रोडवेज बस ने गोशाला के पास बाइक सवार युवक विकास (25) को रौंद दिया. इसके बाद चालक ने डर के चलते बस भगा दी. बाइक बस की बोनट में फंस गई. बस चालक 90 किलोमीटर की स्पीड से बस भगाता रहा. कई लोगों ने इसका वीडियो बनाया.