पटना: कोरोना काल के दौरान हुए बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 नवंबर यानी मंगलवार को आएंगे. बिहार की सियासत का किंग कौन होगा. इसका खुलासा उसी दिन हो जाएगा. हालांकि कोरोना प्रोटोकॉल के कारण इस बार विधानसभा सिटों के परिणाम आने में देर होने से इनकार नहीं किया जा सकता है.
सात मतगणना टेबल ही लगाने की अनुमति
दरअसल, चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार मतगणना हॉल के अंदर सात मतगणना टेबल ही लगाने की अनुमति है. ऐसे में हर विधानसभा क्षेत्र के लिए 3-4 हॉल की जरूरत होगी. मतगणना टेबल पर कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट के केयरिंग केस को लाने के पूर्व सैनेटाइज किया जाएगा.