दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह के खुलासे से बिहार में हड़कंप

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी के खुलासे के बाद बिहार पुलिस में हड़कंप मच गया है. वहीं बिहार के डीजीपी एसके सिंघल ने बताया कि इस विषय पर छानबीन की जा रही है.

dgp-sk-singhal
dgp-sk-singhal

By

Published : Feb 15, 2021, 3:32 PM IST

पटना : जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने खुलासा किया है कि पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद दिल्ली में बड़े धमाके की साजिश रच रहा था. डीजीपी ने बताया था कि कश्मीर में सक्रिय आतंकी बिहार से अब तक सात पिस्टल मंगा चुके हैं. जिसके लिए वह पंजाब के पढ़ने वाले कुछ कश्मीरी छात्रों का इस्तेमाल कर रहे थे.

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी के बयान के बाद बिहार पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. बिहार के डीजीपी एसके सिंघल ने बताया कि इस विषय पर छानबीन की जा रही है. पर्याप्त सूचना मिलने पर ही पूर्ण रूप से बताया जा सकता है.

बिहार पुलिस महकमे में हड़कंप

'पुलिस इस मामले को लेकर जम्मू -कश्मीर के पुलिस के संपर्क में है. हमने खुद इस पूरे मामले को लेकर जम्मू के डीजीपी दिलबाग सिंह से बात की है. इस पूरे मामले का अनुसंधान बिहार पुलिस भी अपने स्तर से कर रही है. इस मामले की तह तक हम लोग जल्द जाएंगे. जो भी तथ्य सामने आएगा, उसके आधार पर बिहार पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. जल्द पॉजिटिव रिजल्ट बिहार पुलिस देगी. यह मामला गंभीर है. जरूरत पड़ी, तो बिहार के पुलिस भी जम्मू-कश्मीर जाकर पूरे मामले की छानबीन करेगी'- एसके सिंघल, डीजीपी

ये भी पढ़ें:कर्नाटक: जिनके पास टीवी, फ्रिज और बाइक है उनका BPL कार्ड रद्द होगा

कश्मीरी छात्र का इस्तेमाल
बता दें कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के दफ्तर की रेकी कर के वीडियो बनाने वाले आतंकी के गिरफ्तारी के बाद यह दूसरा सनसनीखेज खुलासा हुआ है. जानकारी के अनुसार पंजाब में पढ़ने वाले कुछ कश्मीरी छात्र का इस्तेमाल कर कर इन अवैध हथियारों को घाटी तक लाया जा रहा था. जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने नया खुलासा कमांडर हिदायतुल्लाह मलिक और जहूर अहमद राठौर की गिरफ्तारी के बाद किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details