दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना से संक्रमित - नीतीश कुमार कोरोना संक्रमित

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना वायरस से संक्रमित (Nitish Kumar tests positive for COVID-19) हो गए हैं. डॉक्टरों की सलाह पर उन्होंने अपने आवास पर खुद को अलग कर लिया है. बिहार सीएमओ ने यह जानकारी दी है.

Nitish Kumar tests positive for COVID-19
नीतीश कुमार कोरोना संक्रमित

By

Published : Jan 10, 2022, 6:58 PM IST

Updated : Jan 10, 2022, 7:18 PM IST

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना से संक्रमित (Nitish Kumar tests positive for COVID-19) हो गए हैं. इस बात की जानकारी सीएमओ ने दी है. सीएमओ के अनुसार, नीतीश कुमार ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. सीएमओ बिहार ने ट्वीट किया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं. चिकित्सकों की सलाह पर वह होम आइसोलेशन में हैं. उन्होंने सभी से कोविड अनुकूल सावधानियां बरतने की अपील की है.

बता दें कि बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री समेत 10 से ज्यादा मंत्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनके अलावा जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी, उनकी पत्नी, बेटी, बहू, पीए गणेश पंडित, बार्डीगार्ड समेत 18 लोग संक्रमित पाए गए थे. वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा भी कोराना पॉजिटिव पाए गए हैं.

इन सबसे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में 14 लोग संक्रमित पाए गए थे. जिनमें छह फरियादी, पांच होटल स्टॉफ और तीन बिहार पुलिस के जवान शामिल थे. जिसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने भी कोरान टेस्ट कराया था. हालांकि उस वक्त बताया गया था कि उनकी रिपोर्ट नेगेटिव है.

यह भी पढ़ें- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोविड पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील की

Last Updated : Jan 10, 2022, 7:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details