पटना: बिहार में जब से जेडीयू का बीजेपी से गठबंधन टूटा है और आरजेडी के साथ नया गठजोड़ (Alliance between JDU and RJD) बना है, तब से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) काफी खुश नजर आते हैं. आम लोगों से लेकर सियासी जानकार भी मानते हैं कि 2017 की तुलना में 2022 में पाला बदलने पर नीतीश ज्यादा खुश-खुश रहते हैं. अब इस बारे में सीएम ने खुद ही बता दिया कि वह क्यों इन दिनों हंसते रहते हैं.
ये भी पढ़ें:आज दिल्ली जाएंगे CM नीतीश, विपक्ष को एकजुट करने के लिए कई नेताओं से करेंगे मुलाकात
नीतीश कुमार खुश क्यों रहते हैं? दरअसल रविवार को पटना में जेडीयू राष्ट्रीय परिषद की बैठक (JDU National Council meeting) की बैठक को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने अपनी हंसी और खुशी के पीछे की वजह का खुलासा किया है. उन्होंने अपने अंदाज में कहा कि आजकल हमलोग बिहार में कोई काम करते हैं तो केंद्र की ओर उसे अपना काम बताने की कोशिश की जाती है. सीएम ने कहा कि केंद्र की तरफ से खूब प्रचार होता है कि वही सब काम करवा रहा है. इस दौरान नीतीश ने मुस्कुराते हुए कहा कि आपलोगों को लगता है कि अब हम आजकल बहुत खुश रहते हैं और हंसते रहते हैं. उसके पीछे का कारण ये है कि बिहार में हमें बीजेपी से मुक्ति मिल गई है. अब एक साथ मिलकर सब लोग मिलकर देश को आगे बढ़ाएंगे.