पटना:बिहार की राजधानी पटना में बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023 का आयोजन किया जा रहा है. ज्ञान भवन में बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023 का विधिवत उद्घाटन आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया. सीएम की मौजूदगी में प्रमुख कंपनियों और उद्योग विभाग के बीच बिहार में निवेश प्रस्ताव से संबंधित समझौता पर आज हस्ताक्षर भी होगा. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी और उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ इस मौके पर मौजूद हैं.
पटना में बिहार बिजनेस कनेक्ट: 13 दिसंबर से ही पटना के ज्ञान भवन में बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023 चल रहा है. अभी तक 26000 करोड़ से अधिक का निवेश का करार हुआ है. बिहार में 44 कंपनियां अपना उद्योग लगाएंगी. खाद्य संस्करण, वस्त्र एवं चमड़ा उद्योग और आईटी क्षेत्र में अधिक से अधिक निवेश बढ़ाने पर चर्चा हो रही है. उत्तर बिहार में निवेश के लिए सबसे अधिक प्रस्ताव मिले हैं. मधुबनी, मुजफ्फरपुर और चंपारण जैसे जिलों में निवेश को लेकर उद्योगपति रुचि ले रहे हैं.
निवेशकों को लुभाने की कोशिश: उद्योगपतियों को रिझाने के लिए बिहार सरकार की ओर से लगातार प्रयास हो रहे हैं. सरकार उद्योगपतियों को हर तरह की सुविधा मुहैया करने का वादा भी कर रही हैं. बिहार में उद्योग के लिए आधारभूत संरचना सड़क और बिजली की बेहतर स्थिति हुई है और यहां सस्ता श्रम भी है. बिहार सरकार ने बड़े पैमाने पर प्रशिक्षण भी दिया है. यह भी एक बड़ा कारण है कि उद्योगपतियों को बिहार में निवेश करने के लिए सोचने पर मजबूर कर रहा है.
10,304.91 करोड़ के MoU पर हस्ताक्षर:बिहार बिजनेस कनेक्ट-2023 के तहत फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र में उल्लेखनीय निवेश के लिए कुल 10,304.91 करोड़ रुपये के 15 समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए. ये साझेदारियां बिहार के फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र में नवाचार और रोजगार सृजन को बढ़ावा देंगी.
"राज्य में निवेश के लिए जो भी जरूरी है, वह सरकार मुहैया करा रही है. उद्योग विभाग के डेडिकेशन और सरकार की निवेश प्रोत्साहन नीतियों से बिहार अब उद्योग के लिए जाना जाएगा. यहां 7000 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है. सुदूर गांवों में भी लोगों को 20 से 22 घंटे बिजली मिल रही है. 10-15 सालों में बिहार में व्यापक परिवर्तन आया है. सरकार की औद्योगिक नीतियों से बेहतर माहौल बना है. निश्चित रूप से बिहार लैंड ऑफ हिस्ट्री से लैंड ऑफ इंडस्ट्री की ओर अग्रसर हुआ है"- संजय कुमार झा, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री, बिहार