दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

BJP कार्यसमिति की बैठक में नड्डा का संदेश: अब हर बूथ होगा वैक्सीन युक्त

बीजेपी (BJP) की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में जेपी नड्डा ने निर्देश दिया कि कार्यकर्ता सप्ताह में 2 दिन वैक्सीन सेंटर (Vaccination Center) विजिट करें. लोगों को टीका लेने के लिए प्रेरित करें. वहीं, संजय जायसवाल ने कहा कि कोरोना काल में हमारे कार्यकर्ताओं ने हर बूथ पर लोगों की मदद की.

बीजेपी कार्यसमिति की बैठक
बीजेपी कार्यसमिति की बैठक

By

Published : Jun 28, 2021, 1:13 AM IST

पटना: बिहार में कोरोना (Covid-19) का कहर अब थमने लगा है. इसके साथ ही राज्य में राजनीतिक गतिविधियां भी शुरू होने लगी हैं. रविवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश कार्यालय में कार्यसमिति (BJP Working Committee) की एक बैठक हुई. जिसमें BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) भी वर्चुअली तरीके से शामिल हुए.

पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव, उप-मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी समेत तमाम बड़े नेता मौजूद थे. अपने संबोधन में संजय जायसवाल ने कहा कि संकट काल में संगठन के रूप में भारतीय जनता पार्टी ने बेहतर काम किया. कार्यकर्ताओं ने हर बूथ पर लोगों की मदद की है.

जानकारी देते संवाददाता

सरकार की सराहना

अपने भाषण में प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने सरकार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि कोरोना से निपटने में हमारी सरकारों ने शानदार कार्य किया. केंद्र सरकार ने बिहार को पर्याप्त मदद की. आज की तारीख में बिहार में ऑक्सीजन और दवाइयों की कोई कमी नहीं है.

हर बूथ होगा वैक्सीन युक्त

संजय जायसवाल ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का निर्देश है कि 'हर बूथ कोरोना मुक्त' अभियान के बाद अब हमें 'हर बूथ वैक्सीन युक्त' अभियान चलाने की जरूरत है. जिससे देश और प्रदेश को पूरी तरह से कोरोना संक्रमण से सुरक्षित किया जा सके. कार्यकर्ता सप्ताह में 2 दिन वैक्सीन सेंटर (Vaccination Center) विजिट करें और लोगों को टीका लेने के लिए प्रेरित करें.

"राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस (Congress) और आरजेडी (RJD) के नेताओं ने वैक्सीन के बारे में भ्रम फैलाने की कोशिश की है. आज की तारीख में देश में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है"- संजय जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

बीजेपी कार्यसमिति की बैठक

ये भी पढ़ें- BJP Office में नेताओं ने सुनी PM मोदी की 'मन की बात'

केंद्र सरकार की पहल

जेपी नड्डा का जिक्र करते हुए जायसवाल ने बताया कि बिहार के 78 लाख किसानों को किसान निधि का लाभ मिला है. वहीं, आयुष्मान भारत के तहत देश के एक करोड़ 80 लाख लोगों को लाभ मिला है. जबकि बिहार में 2 लाख 40 हजार लोगों को इसका लाभ मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details