दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अरुणाचल में अपहृत बिहार के रेडियो ऑपरेटर की पत्नी न्याय के लिए भटक रही डगर-डगर

अरुणाचल प्रदेश में रेडियो ऑफिसर के पद पर कार्यरत रामकुमार को उल्फा उग्रवादियों ने अगवा कर लिया है, जिसकी रिहाई के लिए रामकुमार की पत्नी अरुणाचल और बिहार सरकार से मदद की गुहार लगा रही है. इस बीच उल्फा उग्रवादियों ने महिला को उसके पति का एक वीडियो जारी कर डिमांड पूरी ना होने पर हत्या करने की धमकी दी है.

BIHAR
रेडियो ऑपरेटर

By

Published : Feb 4, 2021, 5:04 PM IST

Updated : Feb 4, 2021, 6:04 PM IST

समस्तीपुर : जिले के खानपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला अपने पति की रिहाई के लिए दो राज्यों की सरकार से मदद की गुहार लगा रही है. लेकिन हर जगह से सिर्फ दिलासा ही हाथ लगा. इस बीच महिला उस समय पूरी तरह से टूट गई, जब महिला के पति को अगवा करने वाले उग्रवादियों ने डिमांड पूरी ना होने पर पति की हत्या करने की धमकी दी है.

अपने इंजीनियर पति रामकुमार की रिहाई की गुहार लगाने महिला, स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम साहिन से मिलने सर्किट हाउस पहुंची, जहां महिला ने बताया कि उसका पति अरुणाचल प्रदेश की एक ऑयल कंपनी के कुमचाय कहां गांव में रेडियो ऑफिसर के पद पर कार्यरत थे, जहां पर बीते 23 दिसंबर को उल्फा उग्रवादियों ने कार्य स्थल से उन्हें अगवा कर लिया.

लेवी का रकम नहीं देने पर हत्या करने की धमकी
अगवा की सूचना मिलने के बाद पीड़िता बीना देवी ने अपने पति के रिहाई को लेकर अरुणाचल सरकार, बिहार सरकार, स्थानीय विधायक और सांसद से मदद की गुहार लगाई, लेकिन किसी ने उसे मदद का भरोसा नहीं दिलाया और ना ही उसकी मदद की. वीणा के सब्र का बांध उस वक्त टूट गया, जब उल्फा उग्रवादियों ने उनके पति का एक वीडियो जारी करते हुए धमकी दी कि अगर अरुणाचल सरकार या कंपनी ने उन्हें लेवी की रकम 35 लाख का भुगतान नहीं किया, तो 16 फरवरी को उनके पति की हत्या कर दी जाएगी, जिसके बाद वीणा के पैरों तले जमीन खिसक गई.

राजकुमार की रिहाई के लिए विधायक से गुहार लगाता परिवार

पढ़ें -कर्नाटक : प्रेमी जोड़े ने होटल के कमरे में लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस

सरकारी स्तर पर होनी चाहिए पहल
पति की रिहाई के लिए दर-दर भटकती वीणा अपने ससुर और बच्चों के साथ शहर के राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन से मिलने सर्किट हाउस पहुंची. मदद की गुहार लगाती महिला हाथ जोड़े आंखों में आंसू लिए फफक फफक कर रोते हुए विधायक को अपनी आपबीती सुनाई. स्थानीय विधायक ने पीड़ित महिला की पूरी बात सुनी और उनके पति की रिहाई जल्द से जल्द कराने का भरोसा दिया. साथ ही स्थानीय राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने बिहार सरकार, केंद्र सरकार और गृह मंत्री से भी गुहार करते हुए कहा, इस पीड़िता के पति को उल्फा उग्रवादियों के चंगुल से रिहा कराने को लेकर सरकारी स्तर पर पहल होनी चाहिए.

Last Updated : Feb 4, 2021, 6:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details