पटना : बिहार विधानसभा (bihar-assembly) का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है और इसके हंगामेदार रहने के आसार हैं क्योंकि विपक्षी दलों ने ईंधन, रसोई गैस, खाद एवं सरसों तेल की बढ़ती कीमतों जैसे मुद्दों पर राज्य सरकार को घेरने की रणनीति तैयारी की है. मॉनसून सत्र 30 जुलाई तक चलेगा.
इसी तरह, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक, 2021 को लेकर भी राज्य सरकार और विपक्ष के बीच जुबानी जंग होगी, जिसे विधानसभा के पिछले बजट सत्र के दौरान पारित किया गया था. विपक्षी दलों के विधायकों ने विधेयक के खिलाफ बहिर्गमन किया था.
ये भी पढ़ें- बंगाल में वाहनों पर नीली-लाल बत्ती लगाने वालों में राज्यपाल-मुख्यमंत्री नहीं