दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूपी पुलिस में गड़बड़झाला, पांच साल से जीजा की जगह नौकरी कर रहा साला - पुलिस ने कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कांस्टेबल (constable) की जगह उसका साला पिछले 5 साल से नौकरी कर रहा था. अब किसी रिश्तेदार की शिकायत पर मामले का खुलासा हुआ है. आरोपी जीजा-साले के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. कांस्टेबल को गिरफ्तार किया गया है जबकि साला फरार है.

यूपी पुलिस में गड़बड़झाला
यूपी पुलिस में गड़बड़झाला

By

Published : Jun 19, 2021, 5:57 PM IST

मुरादाबाद : पुलिस विभाग में बड़ा गड़बड़झाला (big fraud in up police) सामने आया है. पिछले 5 साल से जीजा की जगह साला कांस्टेबल बनकर नौकरी करता रहा और विभाग को भनक तक नहीं लगी. अब रिश्तेदार की शिकायत पर मामले का खुलासा हुआ तो जीजा और साले दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

पुलिस ने कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया है, साला अभी फरार चल रहा है. मुरादाबाद के पुलिस विभाग में कांस्टेबल पद पर तैनात अनिल कुमार ठाकुरद्वारा में पीआरवी 0281 पर तैनात था.

कांस्टेबल जीजा की जगह साला कर रहा नौकरी

खुद का चयन अध्यापक पद पर हुआ तो 'तोहफे में दी नौकरी'

कांस्टेबल अनिल कुमार का 2016 के बाद अध्यापक पद पर चयन हो गया. अनिल कुमार ने अपनी सिपाही की नौकरी अपने साले सुनील उर्फ सनी को तोहफे में देकर चल गया. उसके बाद लगतार पांच साल से सुनील उर्फ सनी अपने जीजा की जगह कांस्टेबल पद पर पीआरवी 0281 पर नौकरी करता रहा. अब किसी रिश्तेदार की शिकायत पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. पुलिस ने अनिल कुमार को मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार कर लिया है. अनिल की गिरफ्तारी की सूचना के बाद से सुनील फरार हो गया है.

2011 में पुलिस में भर्ती हुआ था अनिल

बता दें कि अनिल कुमार मुजफ्फरनगर के खतौनी थाने के बहोड़ रहने वाला है और 2011 में पुलिस में भर्ती हुआ था. ट्रेनिग में चार बार फेल होने के बाद गोरखपुर में ट्रेनिग में पास हुआ था. जिसके बाद बरेली जनपद में पुलिस लाइन में तैनात हुआ.

पढ़ें-यूपी : मोदी के भरोसेमंद पूर्व आईएएस शर्मा को बनाया गया भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष

2016 में मुरादाबाद अपना ट्रांसफर करवाने के बाद ही अनिल का चयन अध्यापक पद पर मुजफ्फरनगर में ही तैनाती हो गई थी. उसके बाद चोरी से विभाग में खेल करके अपने स्थान पर अपने साले सुनील को नौकरी ज्वाइन करवा दी. 2016 के बाद से सुनील उर्फ सनी कांस्टेबल पद पर नौकरी कर रहा था. साला सुनील कुमार भी मुजफ्फरनगर के ही गांव गंघाडी खतौली का न‍िवासी है.

किस स्तर पर कमी रही, जांच की जाएगी : एसपी (देहात)

एसपी देहात विद्यासागर मिश्र ने बताया कि कांस्टेबल अनिल की जगह साले सुनील द्वारा इस संबंध में जानकारी प्राप्त हुई थी, और ये जानकारी सही भी है. इस संबंध में जांच के बाद कार्रवाई की जा रही है. किस स्तर पर यह कमी रही, उस संबंध में भी जांच की जाएगी. अनिल कुमार नाम के कांस्टेबल हैं, इनके स्थान पर उनका साला नौकरी कर रहा था. इस संबंध में मुकदमा पंजीकृत करके कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में अनिल को गिरफ्तार कर से पूछताछ की जा रही है. साला सुनील अभी फरार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details