नई दिल्ली/ गाजियाबाद:उत्तर प्रदेश एटीएस की ओर से सूबे में हो रही मानव तस्करी (Human Trafficking) की घटना में रोहिंग्या (Rohingya) कनेक्शन का खुलासा करने के बाद शुक्रवार को बीजेपी विधायक ने इस पर चौंकाने वाली जानकारी दी. गाजियाबाद के लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने उन कॉलोनियों की लिस्ट जारी की है जिनमें भारी संख्या में रोहिंग्या रहते हैं.
दरअसल, तीन दिन पहले गाजियाबाद के रेलवे स्टेशन से UP ATS ने रोहिंग्या मानव तस्करों की गिरफ्तारी की थी. इसके बाद बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने एक पत्र जिलाधिकारी गाजियाबाद को लिखा था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि लोनी की कई कॉलोनियों में पैसे लेकर रोहिंग्याओं को बसा दिया गया है. इन आरोपों की सत्यता को लेकर लगातार उन पर सवाल उठ रहे थे, जिसके बाद उन्होंने ये लिस्ट जारी की है.
नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि टीला मोड़ के पास से उन्होंने पहले भी रोहिंग्या पकड़े थे. उन्होंने कहा कि लोनी में नसबंदी कॉलोनी, अंसार विहार, कासिम विहार और मुस्तफाबाद कॉलोनी में रोहिंग्या बसे हुए हैं.