चित्तौड़गढ़.नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की चित्तौड़गढ़ और कोटा टीम ने गुरुवार को कनेरा क्षेत्र में संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान टीम ने संदिग्ध मकान और बाड़े पर दबिश देकर मौके से अफीम और डोडा चूरा सहित करीब ढाई करोड़ का मादक पदार्थ जब्त किया. केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो कोटा के उप नारकोटिक्स आयुक्त डॉ. संजय मीणा ने कार्रवाई की पुष्टि की. साथ ही उन्होंने बताया कि मौके से दो लाख 50 हजार रुपए नकद भी बरामद हुए हैं.
उप नारकोटिक्स आयुक्त मीणा ने बताया कि यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की गई. मुखबिर की सूचना पर कोटा और चित्तौड़गढ़ की टीम ने मिलकर बांगेडा घाटा गांव में देवीलाल पुत्र नानालाल धाकड़ के मकान और बाड़े की घेराबंदी की, जहां देवीलाल की पत्नी मिली. टीम की तलाशी के दौरान मकान से अलग-अलग थैलियों में करीब 100 किलोग्राम अफीम बरामद हुई तो वहीं बाड़े में एक पिकअप में डोडा चूरा भरा था. तलाशी लेने पर पिकअप से 12 क्विंटल 70 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद हुआ. इसके बाद माल समेत पिकअप को चित्तौड़गढ़ कार्यालय लाया गया. ब्यूरो अधिकारियों ने जब्त माल की कीमत करीब ढाई करोड़ रुपए आंकी है.