दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चित्तौड़गढ़ में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई, कनेरा में टीम ने जब्त किया ढाई करोड़ का डोडाचूरा - team seized dodachura

चित्तौड़गढ़ में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. वहीं, जिले के कनेरा क्षेत्र स्थित एक मकान से टीम ने करीब ढाई करोड़ का डोडाचूरा जब्त (Big action of Narcotics Control Bureau) किया.

Big action of Narcotics Control Bureau
Big action of Narcotics Control Bureau

By

Published : Jun 1, 2023, 10:56 PM IST

चित्तौड़गढ़.नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की चित्तौड़गढ़ और कोटा टीम ने गुरुवार को कनेरा क्षेत्र में संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान टीम ने संदिग्ध मकान और बाड़े पर दबिश देकर मौके से अफीम और डोडा चूरा सहित करीब ढाई करोड़ का मादक पदार्थ जब्त किया. केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो कोटा के उप नारकोटिक्स आयुक्त डॉ. संजय मीणा ने कार्रवाई की पुष्टि की. साथ ही उन्होंने बताया कि मौके से दो लाख 50 हजार रुपए नकद भी बरामद हुए हैं.

उप नारकोटिक्स आयुक्त मीणा ने बताया कि यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की गई. मुखबिर की सूचना पर कोटा और चित्तौड़गढ़ की टीम ने मिलकर बांगेडा घाटा गांव में देवीलाल पुत्र नानालाल धाकड़ के मकान और बाड़े की घेराबंदी की, जहां देवीलाल की पत्नी मिली. टीम की तलाशी के दौरान मकान से अलग-अलग थैलियों में करीब 100 किलोग्राम अफीम बरामद हुई तो वहीं बाड़े में एक पिकअप में डोडा चूरा भरा था. तलाशी लेने पर पिकअप से 12 क्विंटल 70 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद हुआ. इसके बाद माल समेत पिकअप को चित्तौड़गढ़ कार्यालय लाया गया. ब्यूरो अधिकारियों ने जब्त माल की कीमत करीब ढाई करोड़ रुपए आंकी है.

इसे भी पढ़ें - अवैध डोडाचूरा के साथ इनामी गिरफ्तार, 1 हजार 38 किलो मादक पदार्थ बरामद

सूत्रों के अनुसार देवीलाल क्षेत्र का एक प्रभावशाली व्यक्ति है. इस कारण कार्रवाई के तुरंत बाद बड़ी संख्या में गांव के लोग मौके पर एकत्रित हो गए. कार्रवाई के दरम्यान नारकोटिक्स ब्यूरो के अधिकारियों ने कनेरा पुलिस थाने से जाप्ता मंगवा लिया. बता दें कि इस कार्रवाई को अधीक्षक मुकेश खत्री और टीएम कांठेड के नेतृत्व में निरीक्षक सुजीत, अभिमन्यु, आरके चौधरी, पंकज मित्तल, सरवर खान, प्रदीप लोर, पवित्र धारा, उप निरीक्षक अनुज, इफाक कुरेशी, हरेंद्र, हेमंत, चालक शकील अहमद, मुकेश, रामगोपाल , सत्येंद्र, विष्णु और बाबू रजतकुमार ने अंजाम दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details